scriptमेरे लिए इनोवेशंस के नाम रहा लॉकडाउन | lockdown daily series | Patrika News
पत्रिका प्लस

मेरे लिए इनोवेशंस के नाम रहा लॉकडाउन

लॉकडाउन में कई यूनीक चीजें हैं,16 घंटे किया है काम ऑफिस में ही डिनर करता था

May 31, 2020 / 11:32 pm

Jaya Sharma

जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए ई-पास बनाने का काम संभाला।

मेरे लिए इनोवेशंस के नाम रहा लॉकडाउन

जयपुर. 22 मार्च को मेरा बर्थडे आता है, उसके एक दिन बाद ही सरकार के साथ मिलकर लॉकडाउन की व्यवस्थाओं को लेकर प्लानिंग हुई। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए ई-पास बनाने का काम संभाला। जिसमें हमने दिन-रात काम किया और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को ई-पास मुहैया करवाएं। साथ ही लॉकडाउन में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई वर्क किए, ताकि लोगों के लिए लॉकडाउन की परेशानियां दूर हो सके। ये कहना है डेटा इंजीनियर्स ग्लोबल लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ अजय डाटा का, वे बताते हैं कि हम टेक्नोलॉजी वर्क से जुड़े हैं और लॉकडाउन में टेक्नोलॉजी की जरूरत काफी महसूस हुई हैं। इस दौरान मैंने मेरी टीम के साथ मिलकर 16 घंटे काम किया है। ऑफिस में ही एम्प्लॉइज के साथ डिनर किया है। ये समय मेरे लिए काफी यूनीक बन गया।
ऑफिस में ही करता था वॉक
इस दौरान कुछ इनोवेटिव वर्क भी किए। हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर डवलप किया है। धीरे-धीरे उसमें कुछ एडवांस फीचर भी आ रहे हैं। वहीं इस दौरान मैंने कई स्पीकिंग असाइमेंट्स किए। वेबिनार्स में भाग लिया है। फिटनेस पर भी ध्यान दिया है। हालांकि मुझे टाइम की इतनी लग्जरी नहीं मिली कि मैं एक या दो घंटे एक्सराइज कर सकूं, लेकिन ऑफिस में वॉक जरूर करता था।

Home / Patrika plus / मेरे लिए इनोवेशंस के नाम रहा लॉकडाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो