scriptजयपुर में रोड पर लिखे हैं संदेश | Messages written on the road in Jaipur | Patrika News
पत्रिका प्लस

जयपुर में रोड पर लिखे हैं संदेश

लोगों ने रोड पर लिखे स्लोगन ‘कोरोना को हराना है’ और ‘कोई रोड पर ना निकलें’

जयपुरApr 05, 2020 / 07:58 pm

Jaya Sharma

 कोरोना का उपचार सिर्फ बचाव है। सिर्फ घर पर रहकर ही हम कोरोना से खुद का, अपने परिवार का और अपने समाज का बचाव कर सकते हैं

जयपुर में रोड पर लिखे हैं संदेश

जयपुर. कोरोना अवेयरनेस को लेकर हर कोई अपनी—अपनी तरह से लोगों को अवेयर कर रहा है। बात यदि जयपुर शहर की करें, तो यहां भी लोग अवेयरनेस फैला रहे हैं, ताकि कोरोना का खात्मा जल्द से जल्द किया जा सके। जयपुर के परकोटे में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद अवेयर का सिलसिला भी तेज हो गया है, लोग अपने आस—पास यह ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति बाहर ना जाए। इसी के तहत शहर के कुछ इलाको में सड़क पर कुछ स्लोगन भी लिखे हैं, जिनके जरिए लोगों को समझया गया कि वे घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकले। कोरोना का उपचार सिर्फ बचाव है। सिर्फ घर पर रहकर ही हम कोरोना से खुद का, अपने परिवार का और अपने समाज का बचाव कर सकते हैं।
खुद के स्तर पर रास्ते कर रहे हैं ब्लॉक
इधर शहर में ऐसे कई इलाके हैं, जिन्होंने खुद के स्तर पर ही कोरोना से बचाव के तरीके ढूंढ लिया है। गलियों को व्हीकल से ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि कोई भी बाहर ना जाने पाए। इसके अलावा परकोटे के बाहर की कॉलोनियों पर ध्यान दें, तो अब कॉलोनियों के गेट को हर समय बंद ही रखा जा रहा है, ताकि बाहर का कोई भी आदमी अंदर ना घुस पाएं। गेट पर गार्ड भी मॉनिटेरिंग करते हैं, कि जरूरी सामान वाले के आलावा कोई भी व्यक्ति कॉलोनी में ना घुस पाएं। यहां तक की कुछ कॉलोनियों की समितियों ने तो फल व सब्जी वालों के लिए टाइम तय कर दिया है। शाम को पांच बजे बाद फल व सब्जी वालों के आने पर भी मनाही हैं।

Home / Patrika plus / जयपुर में रोड पर लिखे हैं संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो