scriptडांडिया का मचेगा धमाल, कहीं चूक ना जाए आप | Rajasthan patrika dandiya workshop at jaipur | Patrika News

डांडिया का मचेगा धमाल, कहीं चूक ना जाए आप

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2019 09:11:45 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

डांडिया वर्कशॉप रजिस्ट्रेशन के लिए जयपुराइट्स में खासा उत्साह
15 दिवसीय डांडिया ट्रेनिंग वर्कशॉप 19 सितम्बर से
गुजरात के डांडिया एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग
10 स्थानों पर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होंगे रजिस्टे्रशन

 राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले 'पान बहार डांडिया महोत्सव-2019' में ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

डांडिया का मचेगा धमाल, कहीं चूक ना जाए आप

जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले ‘पान बहार डांडिया महोत्सव-2019’ में ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वर्कशॉप के सभी बैच में रजिस्टे्रशन को लेकर यंगस्टर्स, महिलाओं और कपल्स का खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी के साथ सीनियर सिटीजनस भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। वहीं जयपुराइट्स फैमिली और ग्रुप में भी रजिस्टे्रशन करवा रहे है। हर रजिस्ट्रेशन पर महोत्सव के दो दिवसीय कपल पास निशुल्क दिए जाएंगे। डांडिया महोत्सव के लिए 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाली 15 दिवसीय ट्रेनिंग क्लासेज जैकब रोड, सिविल लाइंस स्थित शिवम गार्डन में आयोजित की जाएगी। ट्रेनिंग वर्कशॉप में गुजरात के जाने-माने डांडिया गु्रप के ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे साथ ही डांडिया और गरबा के पुराने रूप के साथ बॉलीवुड स्टाइल को मिक्स करके ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनर मॉडर्न और ट्रेडिशनल गरबा के लेटेस्ट स्टेप्स की ट्रेनिंग भी देंगे। डांडिया महोत्सव में रीयलमी मोबाइल, ओरेबेली द गोल्डन ब्यूटी पाटर्नर है। वाइस ऑफ डांडिया 95 एफएम तड़का है।
ये रहेंगे बैच

1. मिक्स बैच – सुबह 8.15से 9.15 तक

2. लेडीज बैच – सुबह 10 से 11 तक

3. लेडीज बैच – सुबह 11.15 से 12.15 तक

4. लेडीज बैच – शाम 4 से 5 तक
5. मिक्स बैच – शाम 5 से 6 तक

6. मिक्स बैच – शाम 6.15 से 7.15 तक

7. मिक्स बैच – शाम 7.30 से 8.30 तक

8. मिक्स बैच – शाम 8.30 से 9.30 तक
शहर के 10 स्थानों पर हो रहे हैं रजिस्टे्रशन

डांडिया महोत्सव की वर्कशॉप में रजिस्टे्रशन के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होंगे। इसके लिए शहर के 10 स्थानों पर सुबह 11 से शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं। हर रजिस्ट्रेशन पर डांडिया महोत्सव के दो दिवसीय कपल पास निशुल्क दिए जाएंगे।
रजिस्टे्रशन सेंटर्स

1. राजस्थान पत्रिका कार्यालय केसरगढ़ – जे के लॉन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग

5. राजस्थान पत्रिका कार्यालय झालाना – ‘पत्रिकायन’ ई-5, झालाना संस्थानिक क्षेत्र

३. टोंक रोड़ – शुभम पब्लिसिटी, बी-49, लालकोठी शॉपिंग सेन्टर, लिबट्री शोरूम के पास, लालकोठी
४. बड़ी चौपड़ – छाया संचार, माणक चौक पुलिस स्टेशन के पास

५. मानसरोवर – गोविन्दम, 61/224, रजतपथ चौराहा

६. शास्त्री नगर – सुमन एजेन्सी, 40-कटेवा मेंशन, कामधेनू शॉपिंग सेंटर,

७. सोडाला – मोहित एडवरटाइजिंग, अशोकपुरा, गली न. 1 न्यू सांगानेर रोड़
८. वैशाली नगर – आदित्य बिजनेस कम्यूनिकेशन, बेसमेंट वैशाली टॉवर-1, नर्सरी सर्किल

९. राजापार्क – परनामी एड एंटरप्राइजेज, 161, परनामी मंदिर के पास

१०. सांगानेर – अंकित पब्लिसिटी सेंटर, अखबार वाली गली, एयरपोर्ट सर्किल
घर बैठे कराएं रजिस्टे्रशन

डांडिया टे्रनिंग वर्कशॉप के लिए घर बैठे भी रजिस्टे्रशन करा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल न.9799599101 पर सम्पर्क कर सकते हैं। डांडिया की अधिक जानकारी के लिए 9829255222 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो