scriptस्टार्टअप मेंटरिंग और सॉलिड पॉलिसी की जरूरत : रॉय | Startup mentoring and solid policy needed: Roy | Patrika News
पत्रिका प्लस

स्टार्टअप मेंटरिंग और सॉलिड पॉलिसी की जरूरत : रॉय

-इंडस्ट्री चैलेंजेज पर पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित इंटरनेशनल वर्कशॉप में एक्सपट्र्स ने रखे विचार

जयपुरFeb 17, 2020 / 05:15 pm

Surya Pratap Singh Rajawat

स्टार्टअप मेंटरिंग और सॉलिड पॉलिसी की जरूरत : रॉय

स्टार्टअप मेंटरिंग और सॉलिड पॉलिसी की जरूरत : रॉय

जयपुर. आज देशभर में यंगस्टर्स को जॉब क्रिएटर बनने की बात कही जा रही है। यूथ को जॉब सीकर्स की बजाय जॉब क्रिएटर बनने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। लेकिन यंगस्टर्स की मेटरिंग और हेल्प के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। सौ में करीब ९० स्टार्टअप पहले साल में ही बंद हो जाते, ऐसे में आज जरूरत है स्टार्टअप को मेटरिंग और सपोर्ट करने की। ये कहना है टाटा मोटर्स के सुजान रॉय का, रविवार को सीतापुरा स्थित पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘प्रोस्पैक्ट्स एंड चैलेंजेज फेस्ड बाय इंडस्ट्रीज इन अ चैंजिंग एनवायर्नमेंट’ में उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को लेकर एक सॉलिड पॉलिसी की जरूरत है। उन्होंने कॉन्फ्रेंस के पार्टिसिपेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जिस काम को कोई नहीं करना चाहता, वहां से अच्छा स्टार्टअप निकल सकता है। हमने ‘टेकनेट’ करके एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है, जहां कोई भी मोबेलिटी से जुड़ा अपना आइडिया शेयर कर सकता है। आइडिया सलेक्ट होने पर उसे फंडिंग भी दी जाएगी।

अच्छे आइडिया और एक साल के फंड की जरूरत
वहीं कॉन्फ्रेंस के कीनोट स्पीकर रॉबिन बनर्जी ने कहा कि आज भी जॉब्स की कमी नहीं है। अगर आप इंडस्ट्री की डिमांड के अकॉर्डिंग रेडी हैं, तो आपके पास ढेरों जॉब अपॉच्यूनिटीज हैं। उन्होंने युवाओं को एडवाइज देते हुए कहा कि अच्छे आइडिया और एक साल के फंड के साथ मार्केट में आएं। अपने आप पर विश्वास रखें और सही डायरेक्शन में काम करेंगे तो सक्सेस जरूर मिलेगी। कॉन्फ्रेंस में करीब 90 रिसर्च पेपर प्रजेंट किए गए। इसमें देश-दुनिया के एक्सपट्र्स ने हिस्सा लिया।

Home / Patrika plus / स्टार्टअप मेंटरिंग और सॉलिड पॉलिसी की जरूरत : रॉय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो