script‘स्वराग’ बैंड ने बनाया कोरोना पर सॉन्ग | 'Swarag' band made a song on Corona | Patrika News
पत्रिका प्लस

‘स्वराग’ बैंड ने बनाया कोरोना पर सॉन्ग

राजस्थानी लोक संगीत पर आधारित है गाना

जयपुरApr 08, 2020 / 07:18 pm

Anurag Trivedi

'स्वराग' बैंड ने बनाया कोरोना पर सॉन्ग

‘स्वराग’ बैंड ने बनाया कोरोना पर सॉन्ग

जयपुर. पिंकसिटी के इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन बैंड ‘स्वराग’ ने कोरोना वायरस को लेकर एक गीत तैयार किया जा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ‘जा जा रेे कोरोना वायरस’ गीत को कलाकारों ने घर पर रहकर ही तैयार किया है। लोक गीत-संगीत पर आधारित इस सॉन्ग में राजस्थानी टच भी नजर आया। स्वराग लॉकडाउन से पहले बड़े पैमाने पर शो के लिए पूरे देश में यात्रा कर रहा था। अब सभी कलाकार घर पर है, ऐसे में कलाकारों ने इस गाने को तैयार कर अपनी क्रिएटिविटी को फिर से लोगों सामने साझा किया है। स्वराग के ‘तेरी दीवानी’, ‘दमादम मस्त कलंदर’, ‘पधारो म्हारे देश’ जैसे वीडियो सॉन्ग काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस बैंड के कलाकार फोक फ्यूजन के लिए अपनी विशेष पहचान रखते हैं। बैंड से टीम कोच प्रताप सिंह, आरिफ खान, तसरुफ खान, साजिद खान और सैफ अली खान जुडे हुए हैं। बैंड के कलाकार राजस्थानी फोक म्यूजिक का लगातार प्रचार भी करते नजर आते हैं।

Home / Patrika plus / ‘स्वराग’ बैंड ने बनाया कोरोना पर सॉन्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो