scriptराजस्थान में टैक्स फ्री हुई ‘सुपर 30’ | Tax free in Rajasthan 'Super 30' | Patrika News
पत्रिका प्लस

राजस्थान में टैक्स फ्री हुई ‘सुपर 30’

राजस्थान सरकार ऋतिक रोशन अभिनित फिल्म ‘सुपर 30’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

जयपुरJul 18, 2019 / 10:20 pm

Anurag Trivedi

siper 30 tax free

siper 30 tax free

जयपुर. राजस्थान सरकार ऋतिक रोशन अभिनित फिल्म ‘सुपर 30’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह शुक्रवार से प्रभावी होगा। इसी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की है। गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमारे समाज के युवाओं को ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन’ के महत्व को समझना चाहिए। मैं राजस्थान में ‘सुपर 30′ टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।’ टैक्स फ्री से जुड़े आदेश को वित्त विभाग की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। इस फिल्म का एक प्रमुख हिस्सा राजस्थान में ही शूट हुआ है। यह फिल्म पटना के आनंद कुमार पर बनाई गई है, जो वर्षों से गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की संस्था में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं। वे एक मुफ्त कोचिंग ‘सुपर 30’ चलाते हैं, जिसकी देश-विदेश में काफी चर्चा है।
‘सुपर 30 ‘ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने रिलीज होने के छठे दिन यानी गुरुवार को भी सिनेमाघरों में अच्छी-खासी कमाई की। ऋतिक रोशन की फिल्म ने छठे दिन करीब 6 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ‘सुपर 30ने अब तक 71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Home / Patrika plus / राजस्थान में टैक्स फ्री हुई ‘सुपर 30’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो