scriptडिवाइस करेगा रोजमर्रा की चीजों को डिसइन्फेक्टेड | The device will disinfect everyday things | Patrika News
पत्रिका प्लस

डिवाइस करेगा रोजमर्रा की चीजों को डिसइन्फेक्टेड

– इनोवेशन
– शहर के एन्टरप्रेन्योस ने बनाया डिवाइस ‘यूवी स्टेरिलाइजर’

जयपुरMay 25, 2020 / 03:47 pm

Anurag Trivedi

डिवाइस करेगा रोजमर्रा की चीजों को डिसइन्फेक्टेड

डिवाइस करेगा रोजमर्रा की चीजों को डिसइन्फेक्टेड


जयपुर. कोरोना महामारी के चलते लोगों में संक्रमण के होने का भय काफी बढ़ गया है। बार-बार हाथ धोना और बाहर जाने पर मास्क लगाने जैसी आदतें जीवन का हिस्सा बन ही गई हैं, लेकिन फिर भी वायरस के संक्रमण का खतरा कुछ हद तक ही कम हो पाया है। ऐसे में जयपुर के एंटरप्रेन्योस ने एक अलग तरह का इनोवेशन किया है और ऐसी डिवाइस ‘यूवी स्टेरिलाइजर’ क्रिएट की है, जिसके इस्तेमाल से दैनिक उपभोग की चीजें मोबाइल, चाबियां, पेन, चश्मे, इयरपॉड्स जैसी चीजों को किटाणुमुक्त कर सकते हैं।
पांच मिनट में करेगा डिसइन्फेक्टेड

वर्धमान, श्रेयांस और अरिहंत जैन तिजारिया ने बताया कि अब लॉक डाउन खुलने के बाद लोगों का अपने घर से बाहर निकलना होगा और ऐसे में वायरस का खतरा भी बढ़ जाएगा। इसीलिए यूवी स्टेरिलाइजर जैसी डिवाइस संक्रमण के इस खतरे को काफी हद तक कम करेगी। इस डिवाइस में अपनी डेली रूटीन की चीजें डालकर पांच मिनट में पूरी तरह से कीटाणु मुक्त कर सकते हैं। यह डिवाइस पोर्टेबल है, यानी इसे चार्ज कर आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यह डिवाइस अरोमा थेरेपी तकनीक पर काम करती है। आप जिस तरह की खुशबू चाहते हैं डिवाइस में ड्रॉपलेट डालकर उसे खुशबूदार कर सकते हैं, जिससे कीटाणुमुक्त होने के साथ खुशबूदार भी हो जाती है।

Home / Patrika plus / डिवाइस करेगा रोजमर्रा की चीजों को डिसइन्फेक्टेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो