तीर्थ यात्रा

बूढा पुष्कर के प्राचीन शिव मंदिर में हुआ रूद्राभिषेक

बूढ़ा पुष्कर रामघाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सहस्त्रधारा एवं रुद्राभिषेक किया गया

Jul 31, 2017 / 04:22 pm

सुनील शर्मा

buda pushkar

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर सावन मास में प्रदेश के शिवालयों में सहस्त्रधारा कराए जाने की योजना के तहत आज चौथे सोमवार पर अजमेर जिले के बूढ़ा पुष्कर रामघाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सहस्त्रधारा एवं रुद्राभिषेक का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देवस्थान विभाग तथा बूढ़ा पुष्कर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान संस्कृत अकादमी के विद्वान पंडितों के सहयोग से पूजन के बाद सहस्त्रधारा का क्रम शुरू हुआ। इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शिव अराधना की प्रस्तुति का आयोजन तथा शिव भक्तों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित अनेक स्थानीय नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थें। आयोजन समिति के सचिव एवं अजमेर नगर निगम के उपमहापौर संपत सांखला ने बताया कि सायं शिव भगवान की महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

Home / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / बूढा पुष्कर के प्राचीन शिव मंदिर में हुआ रूद्राभिषेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.