scriptचार धाम के दर्शन में ध्यान रखें ये बातें, सफल होगी आपकी यात्रा | Char Dham Yatra: Tips you should follow during travel | Patrika News
तीर्थ यात्रा

चार धाम के दर्शन में ध्यान रखें ये बातें, सफल होगी आपकी यात्रा

अगर आप अपने परिवार के साथ चार धाम की यात्रा का प्लान बना रहें हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए

May 07, 2016 / 02:39 pm

सुनील शर्मा

char dham yatra

char dham yatra

अगर आप अपने परिवार के साथ चार धाम की यात्रा का प्लान बना रहें हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए। इनसे आप यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचे रहेंगे और चार धाम की यात्रा भी सफल होगी।

(1) सबसे पहले तो यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में ठहरने की व्यवस्था अग्रिम ही कर लें
(2) अपने साथ खाने के लिए स्नेक्स रखें, ताकि लैंड स्लाइड या जाम की स्थिति में परेशान ना होना पड़े
(3) अपने साथ पीने की पानी और दवाओं की समुचित व्यवस्था रखें
(4) स्थानीय परंपराओं और रीति रिवाजों का सम्मान करें
(5) रेन कोट, छाता, टार्च साथ रखें और वजन कम से कम लें

इसके साथ ही अगर आप खुद ड्राइविंग कर रहे हैं या अपने निजी वाहन से जा रहे हैं तो साथ में इन ड्राइविंग टिप्स का भी ध्यान रखें, अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं-

(1) हमेशा अपना वाहन सड़क के बांयीं ओर रखें
(2) पहाड़ी क्षेत्र में घुमाव खतरनाक होते हैं, उन पर हॉर्न का प्रयोग करें
(3) ओवरटैक कर रहे वाहन को ओवरटैक करने की गलती ना करें
(4) क्षमता से ज्यादा लोगों को वाहन में ना बिठाएं
(5) आठ घंटे से ज्यादा लगातार वाहन न चलाएं
(6) रात को हमेशा डिपर का प्रयोग करें
(7 रवाना होने से पहले हैंड ब्रेक और ब्रेक को अच्छी तरह चैक करवा लें
(8) हमेशा आने वाले वाहन को निकलने का रास्ता दें
(9) वाहन की गति को नियंत्रित रखें
(10) वाहन से संबंधित सभी कागजात साथ रखें
(11) रवाना होने से पहले ही हैडलाइट, पार्किंग लाइट और ब्रेक लाइट को चैक करवा लें
(12) ईंधन का टैंक हमेशा भरवाकर रखें, जरा सा भी खाली होते ही फिर भरवा लें
(13) ट्रैफिक जाम की स्थिति में अंतिम वाहन के पीछे ही वाहन को लगाएं, दूसरी लाइन बनाने की गलती ना करें
(14) स्थानीय ड्राइवर्स से प्रतिस्पर्धा बिल्कुल भी ना करें
(15) किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन ना चलाएं

Home / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / चार धाम के दर्शन में ध्यान रखें ये बातें, सफल होगी आपकी यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो