scriptघर में रखें इन बातों का ध्यान तो खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, जाने क्या करें | Vastu tips in hindi | Patrika News
तीर्थ यात्रा

घर में रखें इन बातों का ध्यान तो खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, जाने क्या करें

वास्तु शास्त्र व ज्योतिष के अनुरूप अपने मुख्य द्वार के दोषों को दूर कर मनचाही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Apr 13, 2018 / 03:37 pm

सुनील शर्मा

how to worship ganesh, powerful mantra, powerful ganesha mantra, dharma karma, astrology tips in hindi, vastu tips in hindi, vaastu tips in hindi, feng shui tips in hindi, dharma karma

how to worship ma lakshmi

हमारे घर का मुख्य द्वार हमारी परिस्थितियों का भव्य आईना है। यूं तो लोग अधिकांशत: अपनी सुविधा के अनुरूप अपने घर का मुख्य द्वार बनाते हैं लेकिन घर के मुख्य द्वार में जरा सा भी वास्तु दोष आपके जीवन के सुख और सौभाग्य को समाप्त कर सकता है। इसलिए शास्त्रों में न केवल पूरा घर वरन घर का मुख्य द्वार भी वास्तु सम्मत बनाने की आज्ञा दी गई है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ वास्तु टिप्स के बारे में जिन्हें अपना कर वास्तु शास्त्र व ज्योतिष के अनुरूप अपने मुख्य द्वार के दोषों को दूर किया जा सकता है।
सबसे अच्छा तो यही है कि इन सभी दोषों से बचा जाएं फिर भी अगर ये दोष हो तो इन सभी वास्तु दोषों से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर अष्टकोणीय शीशा (Mirror) लगा देना चाहिए जिसमें सामने वाली वस्तु का प्रतिबिम्ब दिखता हो। इससे काफी हद तक वास्तु दोष सही हो जाता है।

Home / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / घर में रखें इन बातों का ध्यान तो खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, जाने क्या करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो