scriptयहां बीजेपी विधायक और खनन ठेकेदार के बीच शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला | BJP MLA raid on mining point in pilibhit | Patrika News
पीलीभीत

यहां बीजेपी विधायक और खनन ठेकेदार के बीच शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला

विधायक का आरोप अवैध तरीके से खनन कर रहे खनन ठेकेदार, वहीं ठेकेदार का कहना पैसे न देने के कारण विधायक लगा रहे आरोप।

पीलीभीतJun 23, 2018 / 01:38 pm

suchita mishra

khanan

khanan

पीलीभीत। अवैध खनन की शिकायत पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि ने खनन पॉइंट पर छापा मारा है। सूचना पर एसडीएम, सीओ व पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई। आरोप है कि खनन ठेकेदार जेसीबी मशीनें व डम्पर लगाकर खनन का कार्य कर रहे हैं। वहीं खनन ठेकेदार का आरोप है कि विधायक उनसे पैसों की मांग कर रहे थे जिसे पूरा न करने पर उन्होंने कार्रवाई की है। प्रशासन अपनी रिपोर्ट बनाकर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
ये है मामला
पीलीभीत में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के देवहा नदी पर खनन का एक पॉइंट शासन से निर्धारित है जिसका ठेका दिल्ली की एक फर्म सतयुग फूड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। यहां ग्रामीणों और अवैध खनन की लगातार शिकायतें शहर विधायक संजय सिंह गंगवार को मिल रही थीं। जिस पर शहर विधायक प्रतिनिधि उनके भाई विजय सिंह गंगवार ने खनन पॉइंट पर शुक्रवार को छापा मारा और प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध रूप से खनन संचालित किये जाने की शिकायत की।
सूचना पर एसडीएम सदर सौरभ दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। विधायक प्रतिनिधि विजय गंगवार का आरोप है कि खनन ठेकेदार मनमाने दामों पर नदी की रेत बेच रहे हैं और अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं। यहां ठेकेदार ने मानक पूरे नहीं किये हैं और न ही यहां पर कैमरे लगाए गए हैं। बिना परमीशन डम्पर चल रहे हैं। खनन जेसीबी मशीनों से कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाये हैं कि गरीब किसान जब मिट्टी खनन करता है तो प्रशासन उसपर सख्त कार्रवाई करने लगता है और यहां इतने बड़े स्तर पर खनन हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
वहीं खनन ठेकेदार अनिल अग्रवाल ने शहर विधायक पर आरोप लगाये हैं कि शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने उन्हें व उनके पार्टनर को शुक्रवार सुबह 11 बजे फोन कर धमकी दी। आरोप है कि शहर विधायक ने उसने मिलने को कहा और अपना रुतबा भी दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो मिलने नहीं आये तो उनका काम बंद करवा देगें। साथ ही उनका जो अन्य जिलों में काम चल रहा है, वो भी बंद करवा दिया जायेगा। जब उन्होंने विधायक की बात नहीं मानी तो नाराज होकर उनके भाई व प्रतिनिधि विजय सिंह गंगवार ने उनके खनन पॉइंट पर जाकर काम रोकने के प्रयास किये। उन्होंने बताया कि फोन पर धमकी और उनके निधारित खनन पॉइंट पर जो किया उसकी शिकायत उन्होंने डीएम व एसपी से की है।

Home / Pilibhit / यहां बीजेपी विधायक और खनन ठेकेदार के बीच शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो