scriptपीलीभीत में भूख हड़ताल पर बैठे ग्राम प्रधान की पत्नी ने कुछ इस तरह मनायी करवाचौथ | Husband on hunger strike watch how they celebrates karwachouth | Patrika News
पीलीभीत

पीलीभीत में भूख हड़ताल पर बैठे ग्राम प्रधान की पत्नी ने कुछ इस तरह मनायी करवाचौथ

बीसलपुर के गांव अकबरगंज सिमरा के ग्राम प्रधान बैठे हैं भूख हड़ताल पर, 22 अक्टूबर से बैठे हैं भूख़ हड़ताल पर
किसी अधिकारी ने नहीं ली सुध, बसपा और सपा ग्राम प्रधान के पक्ष में पहुँची

पीलीभीतOct 28, 2018 / 12:07 pm

suchita mishra

Karwachouth

Karwachouth

पीलीभीत। बीते दिन करवाचौथ के दिन जहां विवाहित जोढे़ खुशियां मनाकर धूमधाम से त्योहार मना रहे थे तो यहां की एक विवाहिता ने भूख हड़ताल पर बैठे अपने पति के पास धरना स्थल पहुँचकर अपना वृत खोला। यहां बीसलपुर तहसील के गांव अकबरगंज सिमरा में अंडरग्राउंड रेलवे क्रासिंग बनने के विरोध में यहां के ग्राम प्रधान बीती 22 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। ग्राम प्रधान के समर्थन में जहां सपा व बसपा ने अपना समर्थन दे दिया हैं तो वहीं प्रशासन भूख हड़ताल को नज़रअंदाज किए बैठा हैं।

यह हैं मामला
पीलीभीत से शाहजहांपुर तक बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है। जो बीसलपुर तहसील के शेरगंज हाल्ट के पास से जा रही हैं, रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां बन रही रेलवे क्रासिंग को अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है। जबकि ग्रामीण रेलवे क्रासिंग को ऊपर से बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को गांव अकबरगंज सिमरा के ग्राम प्रधान छोटे लाल गंगवार बीती 22 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

धरना स्थल पहुँचकर पत्नी ने खोला वृत
धरना स्थल पहुँची ग्राम प्रधान छोटेलाल की पत्नी ने विधिवत पूजा कर अपना वृत खोला। जिसके बाद छोटेलाल भावुक हो गये और उन्होनें बताया कि वो अपनी शादी के बाद पहली करवाचौथ इस तरह से मना रहें हैं कि वो भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बाद उन्होनें प्रण लेते हुए वहां मौजूद ग्रामवासियों को शपथ दिलाई कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वो ऐसे ही अपना विरोध जारी रखेगें।

Home / Pilibhit / पीलीभीत में भूख हड़ताल पर बैठे ग्राम प्रधान की पत्नी ने कुछ इस तरह मनायी करवाचौथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो