scriptयहां पैथोलॉजी लैब हुई सील, जानिए क्यों | illegal pathkind lab sealed in pilibhit | Patrika News
पीलीभीत

यहां पैथोलॉजी लैब हुई सील, जानिए क्यों

पैथकाइंड पैथालॉजी हुई सीज़
इटावा के रहने वाले व्यक्ति की पीआईएल पर हुई कार्रवाई
प्रदेश के कई जनपदों में संचालित थी पैथकाइंड लैब

पीलीभीतJan 22, 2019 / 05:42 pm

suchita mishra

pathkind

path kind

पीलीभीत। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने स्टेडियम रोड पर संचालित गैरकाकूनी पैथालॉजी लैब पैथकाइंड को सील कर दिया। सीएमओ डा0 सीमा अग्रवाल ने सदर तहसील के एसडीएम सौरभ दुबे के नेतृत्व में पहुंची टीम ने यह कार्रवाई की।

इसलिए हुई कार्रवाई, बंद कराई लैब

दरअसल हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में इटावा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न जिलों में संचालित गैर पंजीकृत पैथकांइड पैथालॉजी लैब को दो दिन के भीतर सील कराने का आदेश पारित किया था। आदेश यहां आते ही सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने एसीएमओ समेत सदर के एसडीएम व सीओ सिटी को पत्र भेजकर हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस आदेश के पालन का साक्ष्य भी हाईकोर्ट में पेश करना है। ऐसे में स्टेडियम रोड पर स्थित गैर पंजीकृत पैथ काइंड को सील कराकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

Home / Pilibhit / यहां पैथोलॉजी लैब हुई सील, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो