scriptलोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान में UP में 60.59% वोटिंग, साल 2019 के मुकाबले 5.9% कम  | Lok Sabha Elections 2024 more than 60 percent voting in UP in first phase | Patrika News
पीलीभीत

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान में UP में 60.59% वोटिंग, साल 2019 के मुकाबले 5.9% कम 

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में हुए पहले चरण के मतदान में पीलीभीत, मुरादाबाद, सहारनपुर, कैराना और मुजफ्फरनगर में 60% से ज्यादा वोटिंग हुई।

पीलीभीतApr 20, 2024 / 08:08 am

Sanjana Singh

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि रामपुर 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रहा। साल 2019 के मुकाबले पहले चरण की इन सीटों पर करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “आज मतदान शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ। विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग माध्यमों के जरिए EVM के खराब होने की शिकायतें मिली। बहुत तत्परता से सभी शिकायतों को जिलों को भेजा गया। कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई, वहां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है।”

19 अप्रैल को आठ सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत

पीलीभीत: 63.39
मुरादाबाद: 60.05
रामपुर: 55.75
सहारनपुर: 66.65
कैराना: 61.17
मुजफ्फरनगर: 60.02
बिजनौर: 58.21
नगीना: 59.54
पहले चरण में औसत मतदान प्रतिशत– 60.59 प्रतिशत

इन सीटों पर साल 2019 का मतदान प्रतिशत

पीलीभीत: 67.41
मुरादाबाद: 65.46
रामपुर: 63.19
सहारनपुर: 70.87
कैराना: 67.45
मुजफ्फरनगर: 68.42
बिजनौर: 66.22
नगीना: 63.66

Home / Pilibhit / लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान में UP में 60.59% वोटिंग, साल 2019 के मुकाबले 5.9% कम 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो