scriptसमाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने करी योगी की आलोचना | samajwadi ex cabinet minister strokes on cm yogi | Patrika News
पीलीभीत

समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने करी योगी की आलोचना

दलित बस्ती बाग गुलशेर खॉ में की जनसभा
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने साधा योगी पर निशाना

पीलीभीतJan 15, 2019 / 11:19 am

suchita mishra

sapa

sapa

पीलीभीत। समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत शहर पीलीभीत में मुख्य अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने मोहल्ला बाग गुलशेर खां मे जनता को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं यह गठबंधन क्यों हुआ जनता सब जानती है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का बयान बौखलाहट में दिया हुआ बयान है क्योंकि इस गठबंधन की घोषणा से पूर्व में गोरखपुर लोकसभा के उपचुनाव में उनका अजय किला ध्वस्त हुआ और समाजवादी पार्टी विजय हुई । भाजपा को जनता ने गोरखपुर, फूलपुर, नूरपुर और कैराना में सबक सिखा दिया। इस गठबंधन पर भाजपा के नेता लोग तंज कर रहे हैं उन्होंने भी विगत लोकसभा में हर प्रदेश में छोटे छोटे दलों से अपना गठबंधन किया था।पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के माध्यम से जनता को जागरूक करने व भाजपा सरकार की केंद्र सरकार द्वारा 4 वर्ष में किसी भी वादे को पूरा ना करके जनता के साथ छल एवं धोखा देने की नीति का खुलासा करने का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों का पूरा कर्जा माफ करने प्रत्येक परिवार के खाते में पंद्रह लाख रुपए पहुंचाने नौजवानों को रोजगार देने भ्रष्टाचार समाप्त करने और किसानों की फसल का वाजिव दाम देने का था। इसको हम जनता दरबार में लेकर जा रहे हैं ।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा
जनसभा की अध्यक्षता करते सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की केंद्रीय सरकार जनविरोधी, समाज विरोधी, देश विरोधी, कार्य में लगी है। तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में मदहोश है । युवा रोजगार का इंतजार कर रहे हैं और सरकार में कोई ठोस कदम नहीं उठाया अब जनता की जान चुकी है इसके लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका भाजपा को जरूर जवाब देगी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी, हरनाम सिंह यादव, कांति बहेलिया, चंचल लोधी, इम्तियाज अल्वी, कमलेश परिहार, प्रभु दयाल पासवान, बबलू बहेलिया, अरविंद बहेलियां, राजीव यादव, संजीव कश्यप, गोमती प्रजापति, सनी बहेलिया, अनीता शर्मा, राजकुमारी यादव, पंकज यादव, डिंपल गौर, गीता गुप्ता, शक्ति गुप्ता, गीता गुप्ता, राजकुमार भुर्जी, अजीज मंसूरी, शेर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो