scriptहर अंक के लिए खिलाडिय़ों ने किया संघर्ष | Players fought for every point | Patrika News
पीथमपुर

हर अंक के लिए खिलाडिय़ों ने किया संघर्ष

शहर में बास्केटबॉल लीग प्रारंभ

पीथमपुरMay 07, 2022 / 12:39 am

Shailendra shirsath

हर अंक के लिए खिलाडिय़ों ने किया संघर्ष

हर अंक के लिए खिलाडिय़ों ने किया संघर्ष

इंदौर. आइपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही इंडियन बास्केटबॉल लीग (3 बाय 3) के मुकाबले शुक्रवार से इंदौर में प्रारंभ हुए। पहले दिन 177 मुकाबले खेले गए, जिसमें हर वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। मप्र बास्केटबॉल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल ने बताया कि बास्केटबॉल को रोमांचक बनाने के लिए थ्री बाय थ्री प्रारूप प्रारंभ किया गया है। यह ओलंपिक में भी शामिल है। मध्य प्रदेश में लीग के मुकाबले इंदौर में बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ मप्र बास्केटबाल संगठन के महासचिव अविनाश आनंद, एनबीए के लक्ष्मीकांत पटेल, प्रो. एसके बंडी के आतिथ्य में हुआ।
पुरुषों के वर्ग में एनबीए इंदौर वारियर्स ने त्रिओ क्यामोरियंस टीम को एकतरफा अंदाज में 20-5 अंकों से हराया। एलएनआइपी ग्वालियर टीम ने एमबीबीसी आगर टीम को 21-11 अंकों से शिकस्त दी। भोपाल डिस्ट्रिक्ट टीम ने रीवा बैंताई टीम को 14-12 अंकों से और महू स्टीलर्स टीम ने डीएवीवी यूनाइटेड टीम को 21-5 अंकों से शिकस्त दी। वहीं महिला वर्ग में भी कड़े मुकाबले देखने को मिले। यहां एनबीए बास्केटर्स टीम को सर्वज्ञ राउ एकेडमी ने एकतरफा अंदाज में 11-2 से हराया। आरजेएन बेलर्स टीम के सामने आगर टीम कोई अंक नहीं बना सकी और यह मुकाबला 18-0 से एकतरफा रहा। ग्वालियर ग्लेडिएटर्स ने स्नेचर्स टीम को 17-4 अंकों से शिकस्त दी। अन्य मैचों में रिवर वेब टीम ने गुना ईगल्स टीम को 11-4, आरजेएन बेलर्स टीम ने भोपाल डिस्ट्रिक्ट टीम को 13-5 अंकों से, इन्वेंशन वारियर्स टीम ने एमपी रिपर्स टीम को 19-7 अंकों से, गुना बी. एकेडमी ने अवंतिका बेलर्स टीम को नजदीकी मुकाबले में 8-7 से पराजित किया।
अन्य परिणाम इस प्रकार है- पुरुष वर्ग: रॉकीस विवि टीम इंपीरियल एक्स 13-9, टेक ओवर विवि स्पर्स 22-7, सैम वारियर्स विवि टीम अमान 10-1, ग्वालियर विवि बालेर्ज 21-14, नटराज क्लब विवि माम्बा फारएवर 12-8, आर फोनिक्स विवि एम्प्लाइज बेलर 21-8, स्पार्टन्स विवि एनबी, आइ मल्हार मिग्ट्स 21-2, बाल इस लाइफ विवि खंडवा वारियर्स 21-0, गुना हूपर्स विवि डीफेंस 21-8, टीम-7 विवि रतलाब डीबीए 22-12, शूटिंग स्टार्स विवि कोर्ट रूलर्स 21-4। बालक अंडर-18 वर्ग: उज्जैन काउंटर्स विवि साई राइजिंग स्टार टीम 5-1, इंदौर कूपर्स विवि साई वारियर्स 13-10, जेबीसी जूनियर्स वॉकओवर विरुद्ध द पैंथर्स, कंबोडियन ऑल स्टार्स विवि इंदौर टाइटंस 13-7, आगर वारियर्स विवि आगर चैम्प्स 5-4, राइजिंग स्टार विवि गुना फोक्स 15-8, जेबीसी जूनियर-1 विवि एनबीए होलकर जाइंट्स 3-1, साई डीआरएसए विवि राइजिंग हूपर्स 16-4, काका होलदार विवि यंग गंस 22-1। बालिका अंडर-19: एमरल्ड हाइट्स विवि गुना एटीएमएस 20-3, साई हूपर्स विवि जेबीसी गल्र्स 13-7, युवा भवन-ए विवि एनबीए पिंक मशीन 13-3, उज्जैन बेलर्स विवि खंडवा वारियर्स 9-8, साई आरजेएन बेलर्स विवि उज्जैन बीस्ट 22-7, गुना रोज विवि एनबीए रेड टायफून 3-1, एनबीए डिफेंस डेविल्स विवि उज्जैन वारियर्स 5-2, गुना यूथ विवि गुना शार्कस 11-2, इंदौर कॉर्पोरेशन विवि एनबीए राइजिंग वारियर्स 11-10।

Home / Pithampur / हर अंक के लिए खिलाडिय़ों ने किया संघर्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो