scriptMP Board 10th Result : परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र ध्यान दें, यहां करें आवेदन | 10th class students exam result dissatisfied students apply here | Patrika News
भोपाल

MP Board 10th Result : परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र ध्यान दें, यहां करें आवेदन

एमपी बोर्ड के मुताबिक, वैसे तो सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है, लेकिन कुछ विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट भी हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिये विशेष परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। जानिये काम की जानकारी।

भोपालJul 14, 2021 / 05:56 pm

Faiz

MP Board 10th Result

MP Board 10th Result : परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र ध्यान दें, यहां करें आवेदन

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार शाम 4 बज के बाद 10 क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब परीक्षा प्रक्रिया में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों को पास किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी को सप्लीमेंट्री नहीं दी गई है। हालांकि, प्रदेशभर से 2269 विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके गए हैं। इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों के परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर उनके परिणाम भी घोषित नहीं हुए हैं। एमपी बोर्ड के मुताबिक, वैसे तो सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है, लेकिन कुछ विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट भी हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिये विशेष परीक्षा भी आयोजित की जा रही है।

जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, वो ऑफलाइन परीक्षा प्रक्रिया में शामिल होकर दोबारा से इसी वर्ष की परीक्षा दे सकते हैं। इस तरह उनके परिणामों में सुधार आने का एक ओर विकल्प माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिया गया है। जो भी विद्यार्थी परिणामों से असंतुष्ट हो, वो दिनांक 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त 2021 के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है। अगर इस अवधि में आवेदन न किया, तो परीक्षा देने का विकल्प शेष नहीं रहेगा। विद्यार्थी किसी एक विषय अथवा सभी विषयों के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस प्रकार विद्यार्थी अपनी श्रेणी में सुधार कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन माह सितंबर 2021 में किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जो विद्यार्थी सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा। यानी ये प्रक्रिया श्रेणी सुधार वाली प्रक्रिया नहीं है। अगर परीक्षार्थी सितंबर वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करता है, तो 14 जुलाई 2021 को घोषित किया गया उनका परीक्षा परिणाम शून्य कर दिया जाएगा।

 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR मामला – देखें video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82oriq
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो