राजनीति

ओडिशा: पीएम ने बीजद पर बोला हमला, कहा- भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है पटनायक सरकार

पीएम मोदी ने बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि राज्य में कई तरह के घोटाले सामने आए हैं, जहां भ्रष्टाचार और निर्णय में देरी इसकी पहचान बन गया है और इससे विकास बाधित हो रहा है।

नई दिल्लीSep 22, 2018 / 08:42 pm

Anil Kumar

ओडिशा: पीएम ने बीजद पर बोला हमला, कहा- भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है पटनायक सरकार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुडा में एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि राज्य में कई तरह के घोटाले सामने आए हैं, जहां भ्रष्टाचार और निर्णय में देरी इसकी पहचान बन गया है और इससे विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने नवीन पटनायक सरकार की केंद्र की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना से बाहर रहने का फैसला करने पर भी आलोचना की। बता दें कि यह योजना रविवार से शुरू होने वाली है। बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि झारसुगुडा-बारपेली-सारडेगा रेल लिंक का काम संप्रग सरकार के कार्यकाल में रूक गया था। इसका काम 2006 में शुरू हुआ था लेकिन जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, इसका केवल 30 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ। हमारी सरकार के आने के बाद केवल 4 वर्षो में 70 प्रतिशत काम पूरा हुआ।

पीएम को काला झंडा दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच रास्ते ही रोका

जमीन पर नहीं दिख रहा कोई विकास कार्य: पीएम

आपको बता दें कि झारसुगुडा हवाईअड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा के लिए दोगुने से भी ज्यादा धन आवंटित किए लेकिन जमीन पर इसका असर नहीं दिख रहा है। मोदी ने कहा, ‘केंद्र में भाजपा सरकार के आने से पहले ओडिशा सरकार को पांच वर्षो में लगभग 82,000 करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार में हमने इसे बढ़कार 2 लाख करोड़ रुपए कर दिया लेकिन क्या आप इन पैसे का असर जमीन पर देख सकते हैं? यह पैसा कहां गया?’ पीएम ने आगे कहा कि हाल के दिनों में, ओडिशा में कई भ्रष्टाचार सामने आए हैं..ऐसी स्थिति में विकास कैसे होगा? इसलिए ओडिशा में अब बदलाव करने का बड़ा समय आ गया है।

‘आयुष्मान भारत’ की लॉन्चिंग में जुटी मोदी सरकार, सशक्त राजनीतिक संदेश देने की तैयारी

आयुष्मान भारत योजना से ओडिशा सरकार बाहर

बता दें कि पीएम मोदी ने नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ओडिशा सरकार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा से ओडिशा के लोगों को वंचित कर रही है। राज्य सभी सामाजिक मापदंडों पर पीछे हो गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अन्य राज्यों में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मायने यह रखता है कि सरकार इस पर प्रतिक्रिया कैसे देती है। ओडिशा अभी भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा नहीं बना है जो कल लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें हम गरीबों के 5 लाख रुपये तक के इलाज में आने वाले खर्च वहन करेंगे।’

Home / Political / ओडिशा: पीएम ने बीजद पर बोला हमला, कहा- भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी है पटनायक सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.