scriptवाजपेयी का आह्वान ‘साइकिल’ को वोट दो, तो नरेश अग्रवाल ने कहा अमित शाह बनेंगे पीएम | Agarwal says Amit Shah to be PM, Vajpayee ask to vote for 'Cycle' | Patrika News
राजनीति

वाजपेयी का आह्वान ‘साइकिल’ को वोट दो, तो नरेश अग्रवाल ने कहा अमित शाह बनेंगे पीएम

कई बार राजनीतिक हस्तियां भाषणों में या ट्वीट पर गलत तथ्य दे देती हैं
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने गलती से अमित शाह को पीएम कैंडिडेट कहा
गलत तथ्य पेश करने के मामले में विदेशी नेता भी भारतीयों से पीछे नहीं

नई दिल्लीApr 22, 2019 / 03:56 pm

Manoj Sharma

Amit Shah and Naresh Agarwal

अमित शाह: NDA के पास है मजबूत नेतृत्‍व, विपक्ष वोट बैंक पॉलिटिक्‍स और परिवारवाद में घिरी पार्टी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने संबोधन में गलत तथ्य बोल जाते हैं, जिससे पार्टी औऱ वे खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगते हैं। दिलचस्प बात यह है कि दो भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में राज्य के मुख्यमंत्री औऱ वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति में ऐसा किया।
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल एक चुनावी रैली में गलती से अमित शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता बैठे। इतना ही नहीं एक अन्य नेता अशोक वाजपेयी ने तो जनता से अपील कर डाली कि वे साइकिल को वोट दें।
अमित शाह को बताया पीएम पद का उम्मीदवार

नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में मायावती 36 लोकसभा सीटों पर लड़ रही हैं और अखिलेश 38 पर। किस उस्ताद से उन्होंने राजनीति सीखी है कि 38 सीटों के जरिए वे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं? शायद कुछ जुगाड़ मिल गया होगा। लेकिन अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा तो करिए।’ इसके बाद नरेश अग्रवाल ने भूलवश यह हास्यास्पद बात कह डाली, ‘हमारे (भाजपा के) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अमित शाह हैं। वही आपके प्रधानमंत्री बनेंगे।’
भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का जुमला भी औंधे मुंह गिरा

योगी की मौजूदगी में साइकिल को वोट देने की अपील की

दिलचस्प बात यह है कि योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इसी रैली में एक अन्य भाजपा नेता अशोक वाजपेयी ने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सुबह से वोट डालने की लाइन में लग जाओ। साइकिल के बटन को दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजयी बनाएं।’
भाजपा में नंबर 2 से केंद्र सरकार में नंबर 2 की तैयारी में अमित शाह!

गलत तथ्य देने में विदेशी नेता भी पीछे नहीं

ऐसा नहीं है कि केवल हमारे देश के नेता ही गलत बयानी करते हों। अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी एक 21 अप्रैल को एक ट्वीट किया जिसमें 2.17 करोड़ जनसंख्या वाले श्रीलंका में बम विस्फोटों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या को उन्होंने करोड़ों में बता दिया। इस ट्वीट में उन्होंने श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 13 करोड़ 80 लाख लोगों के मारे जाने पर शोक प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना हुआ है। ट्रंप ने बाद में इस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से हटा लिया।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Political / वाजपेयी का आह्वान ‘साइकिल’ को वोट दो, तो नरेश अग्रवाल ने कहा अमित शाह बनेंगे पीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो