scriptअखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी संसदीय और संवैधानिक परंपराओं का कर रही है कत्ल | Akhilesh Yadav targeted the Center, said - BJP is killing the parliamentary and constitutional traditions | Patrika News
राजनीति

अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी संसदीय और संवैधानिक परंपराओं का कर रही है कत्ल

 

सपा नेता ने पूछा – केवल दिल्ली में ही क्यों है कोरोना।
विपक्षी हमले का सामना करने की बीजेपी में ताकत नहीं।

 
 

Dec 19, 2020 / 02:59 pm

Dhirendra

akhilesh yadav

किसान सम्मेलन कर किसानों को समझाना बीजेपी का ढोंग।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र न बुलाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी संसदीय-संवैधानिक परंपराओं का कत्लेआम कर रही है। अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली करने के लिए कोरोना नहीं है तो संसद का सत्र चलाने के लिए दिल्ली में क्यों है।
केशव प्रसाद मौर्य बने बीजेपी के स्टार प्रचारक, ममता के गढ़ में सेंघ लगाने पहुंचे बंगाल

सपा नेता ने कहा हकीकत यह है कि संसद में किसानों के पक्ष में जन प्रतिनिधियों के आक्रोश से बचने के लिए बीजेपी कोरोना का बहाना बना रही है। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी लोकसभा का शीतकालीन सत्र टालकर किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है। वह विपक्ष के विरोध के खिलाफ बड़ा षडयंत्र कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि-कानून बनाने से पहले किसानों के कानों को खबर तक न होने दी, अब ‘किसान सम्मेलन’ करके इसके लाभ समझाने का ढोंग कर रहे हैं।

Home / Political / अखिलेश यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी संसदीय और संवैधानिक परंपराओं का कर रही है कत्ल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो