scriptगोवा: कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे अमित शाह, कहा- महागठबंधन जीता तो हर दिन एक नया PM बनेगा | Amit Shah attack on the leader of the opposition at the workers conference, said - In 2019 Modi is to become the Prime Minister | Patrika News
राजनीति

गोवा: कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे अमित शाह, कहा- महागठबंधन जीता तो हर दिन एक नया PM बनेगा

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा की विजय यात्रा यहां से पश्चिम बंगाल और ओडिशा होते हुए दक्षिण भारत तक पहुंचानी है और नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

Feb 10, 2019 / 07:17 am

Anil Kumar

कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे अमित शाह, कहा- 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है

कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे अमित शाह, कहा- 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है

पण्जी। आम चुनाव करीब है और सियासी दलों के बीच जंग शुरू हो चुका है। हर राजनीतिक दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा में अटल बुथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय सेना के आधुनिकीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन मोदी सरकार ने आते ही सबसे पहले इसी दिशा में कार्य किया है। शाह ने आगे राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे बीते दिनों गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने आए थे, हमें भी अच्छा लगा लेकिन उन्होंने मिलने के बाद जो बयान दिया वह बहुत ही ओछी राजनीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि राहुल ने पर्रिकर से रफाल के संबंध में बातचीत की, लेकिन इसके बावजूद बाहर आकर कहते हैं कि उनसे रफाल के बारे में बात हुई। इतनी ओछी राजनीति आजतक किसी ने नहीं की, एक बीमार आदमी की बीमारी के साथ आप झूठ बोलकर खिलवाड़ कर रहे हो। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा की विजय यात्रा यहां से पश्चिम बंगाल और ओडिशा होते हुए दक्षिण भारत तक पहुंचानी है और नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

https://twitter.com/ANI/status/1094225582882140160?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1094224347655360512?ref_src=twsrc%5Etfw

 

सम्मेलन में सीएम पर्रिकर रहे मौजूद

आपको बता दें कि अमित शाह ने ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया कि भाजपा की यात्रा निकलेगी तो कानून-व्यवस्था खराब हो जाएगी। कल एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें इनके IB अफसर ने कहा कि कोई कानून-व्यवस्था का प्रश्न नहीं था, ममता जी डरी हुई हैं इसलिए हमने ऐसी रिपोर्ट तैयार की। महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर गठबंधन जीता तो सोमवार को मायावती जी प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को अखिलेश होंगे, बुधवार को देवेगोड़ा जी होंगे, गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू होंगे, शुक्रवार को स्टालिन होंगे, शनिवार को शरद पवार होंगे और रविवार को पूरा देश छुट्टी पर चला जाएगा। बता दें कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद थे। इसपर शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मनोहर पर्रिकर जी एक समर्पित कार्यकर्ता का बहुत अच्छा उदाहरण हैं जो पार्टी के लिए समर्पित हैं। वे खराब स्वास्थ्य से गुजर रहे हैं इसके बावजूद भी आज हमारे साथ इस सम्मेलन में हमारे साथ मौजूद हैं। बता दें कि मनोहर पर्रिकर का स्वास्थ्य बहुत दिनों से खराब है और वे अपना इलाज दिल्ली एम्स में करा रहे हैं। बीते दिनों एम्स में जांच कराने के बाद वापस गोवा लौटे हैं, जबकि इससे पहले वे अपना इलाज कराने के अमरीका भी गए थे।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Political / गोवा: कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे अमित शाह, कहा- महागठबंधन जीता तो हर दिन एक नया PM बनेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो