scriptअरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की 1000 आईसीयू बेड की मांग, पीएम करें प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप | Arvind Kejriwal demands 1000 ICU beds from PM, PM to intervene in case of pollution | Patrika News
राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की 1000 आईसीयू बेड की मांग, पीएम करें प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप

पीएम मोदी प्रदूषण के मामले करें हस्तक्षेप।
दिल्ली में कोरोना संकट की एक वजह प्रदूषण भी।

नई दिल्लीNov 24, 2020 / 12:38 pm

Dhirendra

PM Modi - Arvind kejriwal

पीएम मोदी प्रदूषण के मामले करें हस्तक्षेप।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। कोरोना संकट पर बातचीत के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से दो मुद्दों पर हस्तक्षेप की मांग की है। ताकि पड़ोसी राज्यों में पराली की वजह से प्रदूषण को कम करना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पराली जलाने की परंपरा को समाप्त करना संभव है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट बढ़ाने में प्रदूषण की भूमिका भी अहम है। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कोरोना का थर्ड वेव जारी रहने तक केंद्रीय सरकार के अस्पतालों में अतिरिक्त 1000 आईसीयू बेड की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1331115435719151619?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे देश के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट और वैक्सीन के वितरण व प्रबंधन के मुद्दे पर बातचीत की है। सीएम केजरीवाल ने बातचीत के दौरान ही पीएम मोदी से दिल्ली के मामले में सहयोग करने की अपील की है।

Home / Political / अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की 1000 आईसीयू बेड की मांग, पीएम करें प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो