scriptBihar Assembly Polls: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे चार रैलियां, जनता को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां | Bihar Assembly Election CM Nitish Kumar will Address four Rally Today | Patrika News
राजनीति

Bihar Assembly Polls: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे चार रैलियां, जनता को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

Bihar Assembly Polls दूसरे और तीसरे चरण के लिए सीएम नीतीश गुरुवार को करेंगे चार रैलियां
3 और 7 नवंबर को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होना है

Oct 29, 2020 / 07:51 am

धीरज शर्मा

CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) में पहले चरण की 71 सीटों पर बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर आगामी दूसरे और तीसरे चरण मे टिकी हैं। यही वजह है कि दूसरे और तीसरे चरण में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए स्टार प्रचारकों के जरिए पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) गुरुवार को चार ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए अपने पक्ष में वोट मांगेंगे।
कोरोना संकट के बीच वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, दिसंबर में फिर आ सकती है कोविड-19 की दूसरी लहर

नीतीश कुमार आज चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की रैलियां होंगी।
आपको बात दें कि बिहार में कुल 243 में से अभी तीन और सात नवंबर को कुल 172 सीटों पर मतदान होना है। जबिक 71 सीटों पर बुधवार को मतदान हो चुका है।

Home / Political / Bihar Assembly Polls: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे चार रैलियां, जनता को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो