scriptबिहार विधानसभा चुनाव: 7 घंटे में सिर्फ 33 फीसदी मतदान | Bihar Assembly Elections: Only 33 percent voting in 7 hours | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार विधानसभा चुनाव: 7 घंटे में सिर्फ 33 फीसदी मतदान

17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी
उम्मीद के मुकाबले काफी धीमी गति से चल रहा है बिहार में मतदान, विरोध भी

Nov 03, 2020 / 03:02 pm

Saurabh Sharma

Bihar Assembly Elections: Only 33 percent voting in 7 hours

Bihar Assembly Elections: Only 33 percent voting in 7 hours

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक सिर्फ 33 फीसदी ही हो सकता है। इन सात घंटों में मतदान की गति काफी धीमी देखने को मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि शाम को 3 बजे के बाद मतदान में तेजी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि बिहार के कुछेक जगहों पर मतदान का विरोध भी किया जा रहा है। कुछ गांव तो ऐसे भी हैं कि जहां पर लोगों वोट तक नहीं किया गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1323552955644088321?ref_src=twsrc%5Etfw

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार सुबह 11 बजे तक पश्चिमी चंपारण में 21.99 प्रतिशत, पटना में 18.16, नालंदा में 20.20, गोपालगंज में 24.12, पूर्वी चंपारण में 15.76, शिवहर में 19.25 तथा सीतामढी में 20.22 प्रतिशत मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं। प्रारंभ में कुछ मतादन केंद्रों पर ईवीएम खराब की सूचना मिली थी जिसे बाद में दुरूस्त कर दिया गया।

Home / National News / बिहार विधानसभा चुनाव: 7 घंटे में सिर्फ 33 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो