Bihar Chunav : जेपी नड्डा का दावा - बिहार में एनडीए बनाएगी दो-तिहाई बहुमत से सरकार
- कम सीटें मिलने का कोई सवाल ही नहीं है।
- बिहार की जनता विकास चाहती है।
- नीतीश कुमार को लोग सुशासन के लिए याद करते हैं।

नई दिल्ली। जेडीयू को कम सीटें मिलने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने जवाब में कहा कि बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कम सीटों का कोई सवाल ही नहीं है। बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे।
One can clearly see, BJP-JDU-HAM-VIP will form govt with clear 2/3rd majority so there is no question of fewer seats. People remember Lalu Yadav's misgovernance & Nitish Kumar's good governance. People want development: BJP chief JP Nadda on if JDU gets fewer seats in #BiharPolls pic.twitter.com/XW6zTesfOG
— ANI (@ANI) October 31, 2020
बिहार की जनता विकास चाहती है
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के लोग आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को भूले नहीं हैं। प्रदेश के लोगों को अराजकता और अंधकार का वो दौर आज भी डराता है। इसके उलट लोग नीतीश कुमार के सुशासन को याद करते हैं। बिहार की जनता विकास चाहती है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi