scriptगुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 70 प्रत्याशियों की पहली सूची, देखिए पूरी लिस्ट | BJP releases a list of 70 candidates for Gujarat assembly elections | Patrika News
राजनीति

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 70 प्रत्याशियों की पहली सूची, देखिए पूरी लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने 70 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। देखिए पूरी लिस्ट

Nov 17, 2017 / 01:44 pm

Chandra Prakash

bjp
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने 70 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी पहली बीजेपी ने अपने अधिकतर निवर्तमान विधायकों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान किए जाएंगे। चुनावी नतीजे 18 दिसंबर को जारी होंगे।
पश्चिमी राजकोट से सीएम विजय रुपाणी प्रत्याशी
बीजेपी ने वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पश्चिम राजकोट से प्रत्याशी बनाया है तो डिप्टी सीएम नितिन पटेल महेसाणा से चुनाव लड़ेंगे। भावनगर पश्चिम से गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी चुनावी मैदान में होंगे। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।
पहली बार वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल
बुधवार की शाम गुजरात विधासभा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3550 वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीवीएटी) का इस्तेमाल किया जाएगा
पहले चरण के लिए 21 नवंबर तक नामांकन
गुजरात में प्रथम चरण में प्रदेश के 19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके लिए 21 नवंबर तक नामांकन किए जा सकते हैं। वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 विधानसभा 93 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 नवंबर है।
70 बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

1. राजकोट पश्चिम से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, 2. मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल, 3. भावनगर पश्चिम से जीतूभाई वाघाणी, 4. अंजार से वासणभाई अहीर, 5. वाव से शंकर चौधरी, 6. थराद से परबत पटेल, 7. दीयोदर से केशाजी चौहाण, 8. चाणस्मा से दिलीप जी ठाकोर, 9. खेरालु से भरत सिंह डाभी, 10 हिंमतनगर से राजेंद्र कुमार रंजीतसिंह चावड़ा, 11. खेड़बहा से रमीलाबेन, 12. भिलोड़ा से पीसी बरंडा, 13. मोडासा से भीखुसिंह चतुरसिंह परमार, 14. दसक्रोई से बाबूभाई जे पटेल, 15 धोलका से भूपेंद्र सिंह चूडासमा, 16 लीमडी से किरीट सिंह राणा, 17 वढवाण से धनजी भाई पटेल, 18 जसदण से भरतभाई बोघरा, 19 जेतपुर से जयेशभाई रादडिया, 20 जामनगर ग्रामीण से राघव भाई पटेल, 21 जामनगर उत्तर धर्मेंद मेरूभा जाडेजा, 22 जामजोधपुर से चिमन सापरिया, 23 खंभालिया से कालूभाई जावडा, 24 द्वाराका पाबुभा माणेक, 25 मांगरोल से भगवान करगटिया, 26 जूनागढ से महेंद्र मशरू, 27 सोमनाथ से जशाभाई बारड, 28 तालाला से गोविंद परमार, 29 धारी से दिलीप संघाणी, 30 अमरेली से वाबकूभाई उधाड, 31 राजुला से हीराभाई सोलंकी, 32 महुवा से राघवजी भाई मकवाडा, 33 भावनगर ग्रामीण से पुरोषत्तम भाई सोलंकी, 34 भावनगर पूर्व से विभाईबरीबेन दवे, 35 गढडा से आत्माराम परमार, 36 उमरेठ से गोविंदभाई परमार, 37 सोजितत्रा से विपुलभाई पटेल, 38 महेमदाबाद से अर्जुन सिंह चौहान, 39 ठासरा से रामसिंह परमार, 40 बालासिनोर से मानसिंह चौहान, 41 गोधरा से सीके राउलजी, 42 शहेरा से जेठाभाई अहीर, 43 हालोल से जयद्रथंसिंह परमार, 44 देवगढ बारिया से बचूभाई खाबड, 45 सावली से केतरभाई ईनामदार, 46 जैतपुर—एसटी से जयंतीभाई राठवा, 47 बडोदरा सिटी—एससी से मनीषाबेन वकील, 48 रावपुरा से राजेंद्र भाई त्रिवेदी, 49 मांजलपुर से योगेश पटेल, 50 पादरा से दिनेश पटेल, 51 कर्जण से सतीश बालूभाई पटेल, 52 नांदोद—एसटी से शब्दशरण तडवी, 53 डेडियापाडा—एसटी से मोती पी बासवा, 54 वागरा से अरुण सिंह राणा, 55 झगडिया से रवजीभाई वासवा, 56 अंकलेश्वर से ईश्वर सिंह पटेल, 57 ओलपाड से मुकेश पटेल, 58 मांगरोल—एसटी से गणपतभाई वासवा, 59 वरछारोड से कुमारभाई कानाणी, 60 लिंबाय से संगीता बेन पाटिल, 61 मजूरा से हर्ष रमेशभाई संघी, 62 सूरत पश्चिम से पूर्णेशभाई मोदी, 63 बाडोली—एससी से ईश्वरभाई परमार, 64 नीझर—एसटी से कांतिभाई गामी, 65 डांग से विजयभाई पटेल, 67 वांसदा—एसटी से गणपतभाई महाला, 68 वलसाड से भरभाई पटेल, 69 पारडी से कनुभाई देसाई, 70 उमरगाम— एसटी से रमणभाई नानूभाई पाटकर

Home / Political / गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 70 प्रत्याशियों की पहली सूची, देखिए पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो