scriptबीजेपी का मिशन 2019: 360 पार के आंकड़े पर फोकस | BJP sets target of more than 360 seats in 2019 loksabha election | Patrika News
राजनीति

बीजेपी का मिशन 2019: 360 पार के आंकड़े पर फोकस

अमित शाह मिशन 2019 के तहत 110 दिनों की देशभर की यात्रा पर हैं, यह दौरा शाह ने इसी वर्ष अप्रैल माह में शुरू किया है।

अगार मालवाAug 17, 2017 / 05:06 pm

Prashant Jha

bjp mission 2019, amit shah
 नई दिल्ली: 2019 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि 2019 में बीजेपी को 360 से ज्यादा सीटे मिलने का लक्ष्य किया है। यानी दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी 2019 में सत्ता में वापसी करने का लक्ष्य तय की है। दक्षिण भारत तमिलनाडु केरल कर्नाटक और केरल और उत्तर भारत में बंगाल ओडिशा हिमाचल प्रदेश पर बीजेपी फोकस करने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए एक नेता को 4 से 5 सीटों का जिम्मा दिया गया है। हर महीने सर्वे का काम चल रहा है। अमित शाह ने कहा कि 20 महीने पहले से सर्वे का काम शुरू किया गया है। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा में बीजेपी 282 सीटें हासिल की थी।
2019 के लिए नेताओं को टास्क

बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद पश्चिम बंगाला के नक्सलवाड़ी से यात्रा शुरू किए हैं। अमित शाह मिशन 2019 के तहत 110 दिनों की देशभर की यात्रा पर हैं, यह दौरा शाह ने इसी वर्ष अप्रैल माह में शुरू किया है, इनका यह दौरा दो हिस्सों में बंटा है, पहले हिस्से में वह 95 दिन का दौरा करेंगे और दूसरे हिस्से में वह 15 दिनों का दौरान करेंगे। यात्रा के दौरान अमित शाह राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं को भी साथ लेकर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाह 2019 को लेकर सभी नेताओं और पदाधिकारियों को एक एक टास्क भी दे दिए हैं। 
भोपाल के लिए होंगे रवाना

अमित शाह कर्नाटक के बाद गुरुवार 17 अगस्त को तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल जाएंगे। इन तीन दिनों में वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सांसद, विधायक, विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। अमित शाह अभी तक 10 से ज्यादा राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं। जहां वे सरकार और संगठन के पदाधिकारियों और नेताओं से नई रणनीति को लेकर बातचीत किए हैं।

Home / Political / बीजेपी का मिशन 2019: 360 पार के आंकड़े पर फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो