scriptआप का बड़ा आरोप, भाजपा वापस लेगी मुफ्त बिजली योजना | BJP will withdraw free electricity scheme for 200 units: AAP | Patrika News
राजनीति

आप का बड़ा आरोप, भाजपा वापस लेगी मुफ्त बिजली योजना

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना।
भाजपा को बताया जन-विरोधी पार्टी।
विजय गोयल के बयान का दिया हवाला।

नई दिल्लीOct 20, 2019 / 09:19 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Sanjay Singh

आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुफ्त 200 यूनिट बिजली देने की योजना को वापस लेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा ‘जन विरोधी’ है।
बिग ब्रेकिंगः इसरो के इस निदेशक ने किया बड़ा दावा, चंद्रयान-2 मिशन को बताया पूरी तरह फेल

मीडिया से रविवार को बातचीत में आप नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुफ्त बिजली योजना पर अपना रुख साफ कर दिया है।
सिंह ने कहा, “आज उन्होंने इसे साफ कर दिया कि भाजपा लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना का समर्थन नहीं करती। भाजपा हमेशा से गरीब विरोधी व जन विरोधी रही है।”
पाक सैनिकों-आतंकियों को ठोकने के बाद आर्मी चीफ की बड़ी चेतावनी, हमसे मत… वर्ना अगली बार..

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हर जगह बिजली कीमत बढ़ रही है, आप सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है और 400 यूनिट तक खपत पर सब्सिडी प्रदान कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता व सांसद विजय गोयल ने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वे 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना को वापस लेंगे।

डेरा सच्चा सौदा को लेकर सामने आया बड़ा खुलासा, राम रहीम के इस अड्डे पर दिग्गज नेता का
सिंह ने कहा, “आज गोयल ने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो वे 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली की योजना को वापस ले लेंगे।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि दिल्ली के लोगों ने आप को वोट करने का मन बना लिया है।
अभी-अभीः यहां पर हो गया बड़ा हादसा, इतने सारे लोगों की लाशें, हर तरफ चीख पुकार और…

https://twitter.com/raghav_chadha?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि गोयल हर महीने 5000 यूनिट बिजली मुफ्त पाते हैं, जो हर साल 60,000 यूनिट मुफ्त बिजली हो जाती है। विजय गोयल, राज्य सभा सदस्य हैं।
उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप सरकार गरीब लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है तो भाजपा इसका विरोध करती है।”

अभी-अभीः चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने खींची चंद्रमा की तस्वीर, यह है इनकी सच्चाई, जानकर रह जाएंगे…
सिंह ने कहा, “भाजपा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल इन योजनाओं को लोगों का वोट खरीदने के लिए लाते हैं। भाजपा कहती है कि महिलाओं को सुरक्षा देकर, शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार लाकर, बिजली व पानी पर सब्सिडी देकर या सीसीटीवी लगाकर आप वोट खरीदने की कोशिश कर रही है, जो भाजपा की गरीब विरोधी व जन विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।”

Home / Political / आप का बड़ा आरोप, भाजपा वापस लेगी मुफ्त बिजली योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो