scriptवाराणसी में युवा उदघोष के जरिए भाजपा अध्‍यक्ष युवाओं पर साधेंगे निशाना | bjp yuva udghosh aim to attract newly enrolled voters in 2019 | Patrika News
राजनीति

वाराणसी में युवा उदघोष के जरिए भाजपा अध्‍यक्ष युवाओं पर साधेंगे निशाना

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह वाराणसी में युवा उदघोष कार्यक्रम की शुरुआत कल करेंगेा।

Jan 19, 2018 / 03:00 pm

Dhirendra

amit shah

amit shah

वाराणसी. आम चुनाव 2019 को फतह करने के लिए भाजपा अभी से जुट गई हैा इस राजनीतिक लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वह एक अभियान का प्रारंभ होगा। इसकी शुरुआत खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह 20 जनवरी को करेंगें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शिरकत करेंगेा
17,000 युवा करेंगे शिरकत
युवा उदघोष कार्यक्रम में 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया हैा इन युवाओं का चयन पार्टी ने इस मकसद से किया है कि यही युवा जब 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेा तो इन्‍हीं युवाओं के माध्‍यम से युवा मतदाताओं के बीच पार्टी अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेगी। ऐसे युवाओं का संगठन देश के सभी राज्‍यों में तैयार करने की पार्टी की योजना हैा ताकि ये युवा 2019 के चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभा सकें।
यूथ में पकड़ बनाए रखने की कवायद
दरअसल पार्टी की नजर 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत पर है। इसके लिए देश भर के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्‍य निर्घारित किया गया हैा ऐसा इसलिए किया गया है कि जो युवा 2019 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनका समर्थन पार्टी को मिल सकेा ताकि उन युवाओं का साथ हासिल कर पार्टी एक तरफ यह दिखा सके कि पीएम मोदी का युवाओं में क्रेज 2014 की तरह 2019 में भी बरकरार हैा इसके पीछे दूसरा मकसद यह है कि पार्टी उनके बल राजनीतिक लक्ष्‍य को भी हासिल करेा इसके लिए देश भर में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाने की योजना हैा इस अभियान के बल पर अधिक से अधिक युवाओं को इस मिशन का हिस्‍सा बनाने की योजना हैा पार्टी नेताओं का मानना है कि युवाओं का साथ चुनाव जीतने के लिए जरूरी हैा

Home / Political / वाराणसी में युवा उदघोष के जरिए भाजपा अध्‍यक्ष युवाओं पर साधेंगे निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो