scriptPunjab Assembly Election 2022: अकाली दल संग सीटों में बदलाव से खुश नहीं BSP, कहा- ‘बसपा के हिस्से में दें ये सीटें’ | bsp punjab is not happy with seat change for Punjab Assembly Election | Patrika News
नई दिल्ली

Punjab Assembly Election 2022: अकाली दल संग सीटों में बदलाव से खुश नहीं BSP, कहा- ‘बसपा के हिस्से में दें ये सीटें’

Punjab Assembly Election 2022. अलगे साल यानि 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते अकाली दल (akali dal) और बसपा (bsp) गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी शुरू हो गया है।

नई दिल्लीSep 08, 2021 / 07:44 pm

Nitin Singh

मायावती

मायावती

नई दिल्ली। Punjab Assembly Election 2022. अलगे साल यानि 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते अकाली दल (akali dal) और बसपा (bsp) गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी शुरू हो गया है, लेकिन बसपा सीटों के इस बंटवारे से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। इसके बाद बुधवार को भी सीटों में बदलाव किया गया, लेकिन बसपा इससे भी संतुष्ट नहीं दिख रही है।

सीटों में बदलाव से बसपा असंतुष्ट
गौरतलब है कि गठबंधन के तहत बसपा को मिली सीटों को लेकर पहले ही विरोध जता चुके टकसाली बसपाइयों ने कहा है कि बुधवार को सीटों में किया गया बदलाव महज बसपा के असंतुष्ट कैडर को शांत करने की कोशिश है। अगर वाकई में गठबंधन के तहत बसपा सीटों को लेकर अपना पूरा हक लेना चाहती है तो फिर फिल्लौर, चब्बेवाल, गढ़शंकर बलाचौर समेत आदमपुर की सीटों को भी बसपा के हिस्से में देना चाहिए।
विरोध के बाद दो सीटों में हुआ बदलाव

बता दें कि बुधवार को अकाली दल -बसपा गठबंधन ने दो सीटों में बदलाव किया है। अमृतसर उत्तर और सुजानपुर (पठानकोट) को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर शाम चौरासी (होशियारपुर) और कपूरथला विधानसभा सीटों को बहुजन समाज पार्टी को दे दिया है। इसके साथ ही आज अकाली दल ने अमृतसर उत्तरी से अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है।
यह भी पढ़ें

पंजाब सीएम को Income Tax मामले में हाई कोर्ट से राहत

बसपा पंजाब के पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा है कि गठबंधन के तहत बसपा ने अपने आधार वाली सीटों को छोड़ दिया है। ऐसे गठबंधन का कोई फायदा नहीं है। बसपा 20 के बजाय 10 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन अपने आधार वाली सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। जालंधर अमृतसर एवं लुधियाना शहरी हलके में बसपा का कोई आधार नहीं है। अगर बसपा हाईकमान ने ऐसी सीटों को भी गठबंधन के तहत स्वीकार किया है तो यह तो खुद गलत है।

Home / New Delhi / Punjab Assembly Election 2022: अकाली दल संग सीटों में बदलाव से खुश नहीं BSP, कहा- ‘बसपा के हिस्से में दें ये सीटें’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो