scriptमतदान के बाद चिराग पासवान बोले – एलजेपी के विजेता विधायक बीजेपी को समर्थन देकर बनाएंगे सरकार | Chirag Paswan said after voting - LJP winning MLA will form government by supporting BJP | Patrika News
राजनीति

मतदान के बाद चिराग पासवान बोले – एलजेपी के विजेता विधायक बीजेपी को समर्थन देकर बनाएंगे सरकार

 

एलजेपी के ज्यादातर प्रत्याशियों को है जीतने की उम्मीद।
बिहार की जनता ने बदलाव के संकेत पहले चरण में दिए।

नई दिल्लीOct 28, 2020 / 11:34 pm

Dhirendra

chirag paswan

एलजेपी के ज्यादातर प्रत्याशियों को है जीतने की उम्मीद।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar assembly Election ) के पहले चरण का मतदान आज समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) के प्रमुख चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा है कि पहले चरण में चुनाव लड़ रहे कई एलजेपी के प्रत्याशीयों से बात मेरी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशियों को जीत का भरोसा है। इसलिए मेरा मनोबल पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1321452705991118848?ref_src=twsrc%5Etfw
बदलाव के मिले संकेत

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आने वाली 10 तारीख बिहार के लिए नई सुबह लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बात बदलाव के लिए मतदान करने का संकेत आज दे दिया है। जनता के इस रुझान से प्रदेश के लोगों का भविष्य बनेगा। चिराग ने अपने ट्विट में इस बात का भी जिक्र किया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी जीतने वाले प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देकर गठबंधन सरकार बनाएंगे।

Home / Political / मतदान के बाद चिराग पासवान बोले – एलजेपी के विजेता विधायक बीजेपी को समर्थन देकर बनाएंगे सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो