कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है। ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का धरना जारी है।
ED के हर सवाल का लिखित जवाब देंगे राहुल गांधी, पूछताछ से पहले ली शपथ, जानिए किन सवालों से होगा सामना
राहुल से ED की पूछताछ पर कांग्रेसी भड़के हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों जैसा तानाशाही शासन कर रही है मोदी सरकार।तानाशाह कान खोलकर सुने ले-
— Congress (@INCIndia) June 13, 2022
ये गाँधी का वंशज है
इसे रोक नहीं तुम पाओगे
सच की इस लड़ाई में
राहुल से जीत नहीं तुम पाओगे pic.twitter.com/d7qAuuAGWF
पीएम मोदी एक तानाशाह की तरह सिर्फ खुद की बढ़ाई सुनना पसंद करते हैं। कोई उनके कामों पर अंगुली उठाए ये उन्हें पसंद नहीं। कोई उनसे सवाल करे ये उन्हें मंजूर नहीं। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
ये गाँधी का वंशज है
इसे रोक नहीं तुम पाओगे
सच की इस लड़ाई में
राहुल से जीत नहीं तुम पाओगे
बैंक अकाउंट से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दे पाए राहुल
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी से पूछे गए बैक अकाउंट से संबंधित सवालों के वो जवाब नहीं दे सके हैं।