scriptकोरोना से जंगः कपिल सिब्बल का अमित शाह पर तंज, लॉकडाउन के बीच चुप क्यों हैं गृह मंत्री | Congress leader kapil sibbal tonting amit shah in lock down | Patrika News
राजनीति

कोरोना से जंगः कपिल सिब्बल का अमित शाह पर तंज, लॉकडाउन के बीच चुप क्यों हैं गृह मंत्री

Coronavirus के बीच शाह पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज
कपिल सिब्बल ने कहा लॉकडाउन के बीच कहां है गृहमंत्री
ट्वीट के जरिये साधा निशाना

नई दिल्लीMar 28, 2020 / 05:36 pm

धीरज शर्मा

kapil sibal

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के कहर के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि देश में एक अभूतपूर्व लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते प्रवासी संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘हम घरों में बंद हैं, लाखों प्रवासी घर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जीवित रहने के लिए घर पर रहकर संघर्ष करना पड़ रहा है, और कई लोग ऐसे हैं, जो घर नहीं पहुंच सकते हैं।
गृह मंत्री की ओर से ना तो कोई बात (इस बाबत) सामने आई है और ना वह दिखाई दिए हैं।’

पीएम मोदी ने अचानक लगाया एक नर्स को फोन, सुनिए दोनों के बीच हुई पूरी बातचीत
https://twitter.com/KapilSibal/status/1243733449338277888?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने शाह पर तंज कसते हुए कहा कि… उन्होंने कोई भी बटन नहीं दबाया है, फिर भी हमें घर में सरकार के फैसलों का करंट महसूस होता है!

दरअसल, दिल्ली के विधानसभा चुनाव के समय सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा था।
उस समय चुनाव प्रचार के दौरान शाह ने कहा था कि लोगों को मतदान करते समय इतनी मेहनत से बटन दबाना चाहिए कि करंट शाहीन बाग में महसूस हो।

Home / Political / कोरोना से जंगः कपिल सिब्बल का अमित शाह पर तंज, लॉकडाउन के बीच चुप क्यों हैं गृह मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो