scriptरफाल डील: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा हमला, शाम 4 बजे एंटनी एक और घोटाले का खुलासा करेंगे | Congress slams modi government on rafel deal issues updates | Patrika News
राजनीति

रफाल डील: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा हमला, शाम 4 बजे एंटनी एक और घोटाले का खुलासा करेंगे

रफाल मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। एके एंटनी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है।

नई दिल्लीSep 18, 2018 / 02:34 pm

Prashant Jha

ak antony

रफाल डील: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा हमला, शाम 4 बजे एंटनी करेंगे एक और घोटाला उजागर

नई दिल्ली: रफाल मसले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा कर चुकी है। इसी सिलसिले में एक बार फिर कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। एंटनी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है। एंटनी ने कहा कि आज शाम 4 बजे सरकार के एक और घोटाले को उजागर करने जा रहा हूं। रफाल डील पर बोलते हुए एंटनी ने कहा कि विमान सौदा अगर सस्ता हुआ तो केवल 36 रफाल की खरीदारी क्यों की गई। जबकि वायुसेना ने 126 रफाल विमान की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रफाल विवाद

गौरतलब है कि रफाल विमान का मामला देश की शीर्ष अदालत तक पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में रफाल मुद्दे पर याचिका लगाई गई। याचिकाकर्ता ने इस मामले में पीएम मोदी को पक्षकार बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत को ये विमान काफी ज्यादा कीमत में बेचने का करार हुआ है। ऐसे में सरकार ने देश के खजाने को नुकसान और अपने चहेतों और उनकी कंपनियों के हितों को लाभ पहुंचाया है। इस बात को आधार बनाते हुए याचिकाकर्ता ने फ्रांस से इस विमानों के सौदे को लेकर किए गए करार को रद्द करने की मांग की है। अब इस मामले की सुनवाई अगले मुख्यन्यायाधीश रंजन गोगई करेंगे।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

आपको बता दें कि इस सौदे को लेकर कांग्रेस के तेवर उग्र है। कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी इस पर सफाई क्यों नहीं देते, क्योंकि वे अपने चहेतों को सौदा करने को दे रखे हैं। राहुल ने इसके लिए अनिल अंबानी पर भी निशाना साधा था। वहीं मोदी सरकार अभी तक रफाल की असली कीमत नहीं बता पाई है। जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है।

Home / Political / रफाल डील: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा हमला, शाम 4 बजे एंटनी एक और घोटाले का खुलासा करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो