scriptपेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बाद एलपीजी में महंगाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा- ये ‘ईंधन लूट’ | Congress Slams Modi Govt on inflation in Fules | Patrika News

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बाद एलपीजी में महंगाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा- ये ‘ईंधन लूट’

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2018 04:42:20 pm

‘सरकार के ‘कर आतंक’ की वजह से ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम लोगों के पॉकेट में आग लगा दी है।’

d

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के बाद एलपीजी में महंगाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा- ये ‘ईंधन लूट’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को घरेलू प्राकृतिक गैसों में हालिया वृद्धि की तुलना ‘ईंधन लूट’ से की है और मांग करते हुए कहा कि केंद्र को लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सीमा-शुल्क और उत्पाद शुल्क में कमी लानी चाहिए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यहां मीडिया से कहा, ‘पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, और अब मोदी सरकार ने एलपीजी/सीएनजी की कीमतों में वृद्धि कर आम लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है। सरकार के ‘कर आतंक’ की वजह से ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम लोगों के पॉकेट में आग लगा दी है।’
‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 12 बार बढ़ोतरी हो चुकी’

उन्होंने कहा, ‘प्राकृतिक गैस की कीमतों में 10 फीसदी की वृद्धि का सीएनजी, पीएनजी, यूरिया, खाद और बिजली पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ेगा। इससे परिवहन, बिजली और खाद्य की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।’ सरकार ने शुक्रवार को घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में 10 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की थी। खेड़ा ने कहा, ‘मई 2014 से मोदी सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 12 बार वृद्धि की। पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को 211 फीसदी बढ़ाया गया और डीजल पर 443 फीसदी बढ़ाया गया।’
12 लाख करोड़ रुपए की लूट है येः खेड़ा

उन्होंने कहा, ‘सीमा शुल्क में कई तरह से बढ़ोतरी की गई। इस तरह से आम लोगों को धोखा देकर 12 लाख करोड़ रुपए की ईंधन लूट की गई। सरकार क्यों नहीं उत्पाद और सीमा शुल्क में कमी लाकर लोगों को 10-15 रुपए प्रति लीटर की राहत प्रदान करती है।’ कांग्रेस नेता ने केंद्र से यह भी पूछा कि क्यों बीते 52 महीनों से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की तुलना में कच्चे तेल की औसत कीमत 55 फीसदी कम होने के बावजूद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो