राजनीति

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त
चुनाव में कांग्रेस का नहीं खुला खाता
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी भेजा अपना इस्तीफा

नई दिल्लीFeb 12, 2020 / 03:17 pm

Prashant Jha

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है। पार्टी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Delhi congress president subhash chopra) के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली प्रदेश प्रभारी दिल्ली पीसी चाको (PC Chacko ) ने भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पीसी चाको ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।

सुभाष चोपड़ा ने भेजा इस्तीफा

इससे पहले चुनाव नतीजे आने के बाद मंगलवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया । बता दें कि 70 विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि 8 सीटों पर बीजेपी सिमट गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या रही कांग्रेस की हार की वजह, देखिए पत्रिका डॉट पर ?

https://twitter.com/ANI/status/1227493372945817600?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले पीसी चाको ने विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि वर्ष, 2013 में ही कांंग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी, जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं। निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी के बढ़ने के पीछे कांग्रेस के वोट बैंक का है। जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक कांग्रेस नहीं आगे बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, नफरत फैलाई, लेकिन दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति पर वोट किया- संजय सिंह

इससे पहले पीसी चाको पर शीली दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने गंभीर आरोप लगाए थे। संदीप दीक्षित ने तो चाको पर अपनी मां शीला दीक्षित की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि पीसी चाको मेरी मां को लगातार मानसिक उत्पीड़न करते थे। जिस कारण उनका निधन हुआ। संदीप दीक्षित ने पीसी चाको को लीगल नोटिस भी भेजा था।

Home / Political / विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.