scriptबीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, नफरत फैलाई, लेकिन दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति पर वोट किया- संजय सिंह | AAP MP SanjaySingh delhi assembly election final result attacks on bjp | Patrika News
राजनीति

बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, नफरत फैलाई, लेकिन दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति पर वोट किया- संजय सिंह

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election )रुझान में आप को बढ़त
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली की जनता के बेटे हैं केजरीवाल

नई दिल्लीFeb 11, 2020 / 02:27 pm

Prashant Jha

AAP MP Sanjay Singh

AAP MP Sanjay Singh

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव परिणामों ( delhi assembly election Results )के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ( AAP ) प्रचंड बढ़त मिलती दिख रही है। आप नेता संजय सिंह ने इस पार्टी की विजय पर खुशी जाहिर की है। संजय सिंह ने कहा कि हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।”अभी इंतजार करने की जरूरत है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि पार्टी 2015 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। बता दें कि पिछले बार आम आदमी पार्टी को पांच साल पहले 67 सीटें मिली थी।

भाजपा पर संजय सिंह का तंज

संजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी नफरत फैलाई, अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी तक कह डाला लेकिन दिल्ली की जनता ने बता दिया कि केवल काम की राजनीति होगी । अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के बेटे हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2020: दिल्ली में इन 10 सीटों पर हो रही है कांटे की टक्कर

https://twitter.com/hashtag/DelhiResults?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आम आदमी पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल

शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) बढ़त बनाए हुए है। वहीं दूसरी ओर आप पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल बना हुआ है। पार्टी कार्यकर्ता ऑफिस में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दीनदयाल रोड स्थित दफ्तर पर पहुंच गए हैं। पार्टी को चारों ओर गुब्बारों और केजरीवाल के होर्डिंग्स से पाट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को आप नेताओं का समर्थन

केजरीवाल अपनी सीट से चल रहे आगे
गौरतलब है कि सांतवे राउंड में दिल्ली विधानसभा ( Vidhan Sabha Chunav result 2020 ) से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। चुनावी रुझानों में आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानिए AAP को रुझानों में कैसे मिली बढ़त

दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदान

गौरतलब है कि इस बार वर्ष 2015 के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक 62 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पिछली बार 67 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस बार सबसे अधिक मतदान 71.6 फीसद बल्लीमारान में हुआ, जबकि सबसे कम 45.4 फीसद मतदान दिल्ली कैंट में हुआ। आंकड़े के हिसाब से ओखला निर्वाचन क्षेत्र में 58.54 मतदान दर्ज किया गया हैं। अमनतुल्ला खान इस क्षेत्र से आप के प्रत्याशी हैं। इसी इलाके में शाहीन बाग और जामिया नगर भी आता हैं। नागरिकता कानून के विरोध में पिछले दो महीनों से शाहीन बाग और जामिया नगर में विरोध प्रदर्शन जारी है।

Home / Political / बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, नफरत फैलाई, लेकिन दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति पर वोट किया- संजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो