scriptप्रचंड जीत के बाद भाजपा की कैबिनेट बैठक आज, भंग की जाएगी 16वीं लोकसभा | final election result 2019 live updates : bjp move on dissolution of 16th lok sabha in cabinet meeting today | Patrika News
राजनीति

प्रचंड जीत के बाद भाजपा की कैबिनेट बैठक आज, भंग की जाएगी 16वीं लोकसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौपेंगे अपना इस्तीफा
देश की 17वीं लोकसभा के लिए शुरू होगी कवायद
भाजपा संसदीय समिति की अहम बैठक आज

May 24, 2019 / 04:09 pm

धीरज शर्मा

pm modi

प्रचंड जीत के बाद भाजपा की कैबिनेट बैठक आज, भंग की जाएगी 16वीं लोकसभा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। देशभर में जश्न की लहर के बीच आज यानी 24 मई को भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कुछ औपचारिक कदम उठाने के साथ ही पार्टी के आगामी एजेंडे पर अहम चर्चा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को आयोजित किया जाएगा। शाम करीब 4 से 5 के बीच पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आईए जानते हैं भाजपा की आज की गतिविधियों पर एक नजर…
आडवाणी और जोशी के घर जाएंगे मोदी-शाह

भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत ेके बाद शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और भाजपा के आधारस्तंभ माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर जाएंगे। यहां मोदी और शाह इन दोनों बुजुर्ग सदस्यों से आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दें कि इस बार अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधी नगर से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। इस जीत पर आडवाणी ने अमित शाह को बधाई भी दी थी।

कैबिनेट मीटिंग
भाजपा मुख्यालय पर शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में देश की 16वीं लोकसभा को भंग करने का फैसला लिया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट के तमाम मंत्री और सदस्य मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।
काउंसिल मिनिस्टर की बैठक
काउंसिल मिनिस्टर की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीब 5.30 बजे बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पांच साल के सफल कार्यकाल को लेकर धन्यावाद प्रस्तुत करेंगे।
https://twitter.com/hashtag/Election2019Results?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौंपेंगे इस्तीफा
कैबिनेट और काउंसिल बैठकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।


भाजपा संसदीय समिति की बैठक
शुक्रवार शाम को ही भारतीय जनता पार्टी की संसदीय समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। इस बैठक में पार्टी के नेताओं की ओर से नई सरकार के लिए रोल सेट किया जाएगा। इसके बाद भाजपा और सहयोगी सदस्य मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और उन्होंने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध करेंगे।
चुनाव आयोग सौंपेगा सूची
देश के सबसे लंबे चले लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद अंतिम परिणाम के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। इस दौरान वे सभी जीते हुए प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रपित को सौंपेंगे।
इससे पहले गुरुवार को एनडीए को पूर्णबहुमत मिलता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर से चौकीदार शब्द हटाया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत के लोगों ने चौकीदार बनकर ही देश की सेवा की। चौकीदार शब्द मेरे जीवन का अभिन्न अंग है।

Home / Political / प्रचंड जीत के बाद भाजपा की कैबिनेट बैठक आज, भंग की जाएगी 16वीं लोकसभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो