राजनीति

गिरिराज सिंह बोले- तेजस्वी अपने पिता के आपराधिक रिकॉर्ड की बात क्यों नहीं करते

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी जारी
मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

नई दिल्लीOct 26, 2020 / 08:24 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस क्रम में मोदी सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के नेता गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि अपने पिता की राजनीतिक विरासत पर इठलाने वाले वह अपने पिता के अपराधों की बात क्यों नहीं करते। मैं चाहता हूं कि वो उन लोगों की संख्या दिखाएं जिनको उन्होंने 20 महीने में रोजगार दिया है, जब उनके पास प्रशासन में 12 से अधिक मंत्री थे”।

Jammu-Kashmir: अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना, सेना ने चलाया अभियान

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहारी युवाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का भी वादा किया है।

Home / Political / गिरिराज सिंह बोले- तेजस्वी अपने पिता के आपराधिक रिकॉर्ड की बात क्यों नहीं करते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.