scriptगोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर फिर मचा बवाल, अधिकारी बोले हालत स्थिर | Goa chief minister manohar parrikar health not critical but still stab | Patrika News
राजनीति

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर फिर मचा बवाल, अधिकारी बोले हालत स्थिर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत को लेकर फिर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर आई खबरों का अधिकारियों ने किया खंड़न, बोले- स्थिर है सीएम की हालत

नई दिल्लीNov 16, 2018 / 10:10 am

धीरज शर्मा

parrikar

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर फिर मचा बवाल, अधिकारी बोले हालत स्थिर

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीमारी की खबरों के बीच एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में उबाल आ गया है। दरअसल दो दिन पहले लगातार ये खबरे आ रही थीं कि मनोहर पर्रिकर की हालात नाजुक बनी हुई है। देशभर के तमाम नेता उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। किसी भी वक्त किसी भी तरह की खबर सामने आ सकती है। लेकिन ये सभी खबरे महज कोरी अफवाह ही साबित हुईं। हालांकि इन खबरों के बाद राजनीतिक हलचले बढ़ गईं, भाजपा समेत विरोधी खेमों में हडकंप मच गया। दरअसल लंबे वक्त से गोवा सीएम अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे हैं।

उनकी बीमारी के बीच कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बीमारी के इलाज के लिए वे अमरीका भी होकर आए। पिछले काफी वक्त तक वे दिल्ली स्थित एम्स में भी भर्ती रहे। हालांकि महीने भर पहले उन्हें एम्स से छुट्टी देकर गोवा स्थित उनके निवास पर इलाज की सलाह दी गई।

पिछले दो दिन से उनकी सेहत को लेकर एक बार फिर अफवाहे उड़ने लगीं। इसको देखते हुए भाजपा की ओर से से साफ किया गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर उनके (मुख्यमंत्री) के स्वास्थ्य के बारे में डाली गयीं पोस्ट अफवाहें हैं। उनकी हालत स्थित है और सुधार हो रहा है।’
कांग्रेस ने भी मांगे थे सबूत
आपको बता दें कि गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की बीमारी को लेकर कुछ दिन पहले विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी सबूत मांगे थे। कांग्रेस ने संदेह जाताया था कि गोवा सीएम की हालत बिगड़ चुकी है लेकिन भाजपा लगातार इस मामले को लेकर संशय बनाए हुए हैं। ना तो पर्रिकर सार्वजनिक रूप से सामने आते हैं और न ही उनकी कोई वीडियो जारी की जा रही है जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर सही जानकारी मिल सके। कांग्रेस के इस संदेह के बाद आनन फानन में पर्रिकर ने अपने निवास पर एक प्रशासन के साथ बैठक ली। इस बैठक में वे एक सोफे पर बैठे दिखाई दिए।
सोशल मीडिया ? पर ऐसी खबरें थी कि पर्रिकर की हालत बिगड़ रही है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद 62 वर्षीय पर्रिकर पणजी में नजदीक के अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। वह अग्न्याशयी संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं।

Home / Political / गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की सेहत पर फिर मचा बवाल, अधिकारी बोले हालत स्थिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो