राजनीति

गोवा: फिर बिगड़ी सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की शनिवार को एक बार तबीयत बिगड़ गई है।
पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
पर्रिकर 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

नई दिल्लीFeb 24, 2019 / 12:21 pm

Mohit sharma

गोवा: फिर बिगड़ी सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की शनिवार को एक बार तबीयत बिगड़ गई है। पर्रिकर को गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। यहां उनकी एंडोस्कॉपी की जानी है। जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हालांकि वह 48 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। आपको बता दें कि पर्रिकर लंबे समय बीमार चल रहे हैं। कैंसर के चलते उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित होनेे के बाद भी पर्रिकर लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि विपक्षी पार्टी पर्रिकर की खराब तबीयत का हवाला देकर उनको हटाने के लिए केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाए हैं।

कश्मीर: धारा 35ए को लेकर आज अलगाववादियों का बंद, सरकार ने की अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

मनोहर पर्रिकर वेंटीलेटर पर रखा गया?

वहीं, एक स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर आई थी कि मनोहर पर्रिकर वेंटीलेटर पर रखा गया है। लेकिन बाद में गोवा के ही सीनियर मिनिस्टर ने मीडिया की इस खबर को खारिज कर दिया। आपको बता दें कि पिछले एक साल से 63 वर्षीय पर्रिकर के एडवांस पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है। गोवा के नगर नियोजन मंत्री विजय सरदेसाई ने मीडिया से बात करते हुए पर्रिकर के स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत उतनी खराब नहीं है, जितनी की बताई जा रही है।

तमिलनाडु: एआईएडीएमके के सांसद एस राजेंद्रन की कार एक्सीडेंट में मौत, दौड़ी शोक की लहर

पार्टी में मनोहर पर्रिकर का विशेष स्थान

आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी में मनोहर पर्रिकर का विशेष स्थान है। गोवा के मुख्यमंत्री बनने से पहले वह देश के रक्षा मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। पार्टी में हमेशा उनके काम के प्रति जोश और जज्बे की तारीफ होती रही है।

 

Home / Political / गोवा: फिर बिगड़ी सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.