scriptगुजरात के सीएम का कथित ऑडियो वायरल होने से हड़कंप | Gujarat cm vijay rupani audio viral | Patrika News
राजनीति

गुजरात के सीएम का कथित ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

गुजरात के मुख्यमंत्री का एक कथित ऑडियो इन दिनों चर्चा में है।

Nov 28, 2017 / 09:09 pm

ashutosh tiwari

vijay rupani

cm vijay rupani

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के चुनावों में दोनों ही पार्टियों की ओर से जीत के लिए पुरजोर दम लगाया जा रहा है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नाम से एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सुरेंद्रनगर के नरेशभाई से बात करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इस टेप की विश्वसनीयता व आवाज की अधिकृत पुष्टि नहीं है।
गुजरात चुनाव: कांग्रेस का प्रचार कर रहे शोले के किरदारों को उठा ले गई पुलिस

बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में जिस नरेश भाई का जिक्र उन्होंने सुरेंद्र नगर एलसीबी में शिकायत की है। उनका दावा है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। कथित ऑडियो में रुपाणी टिकट मांगने वाले को कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। अभी स्थिति खराब है।
इस दौरान रुपाणी नरेशभाई से पूछते हैं कि सुरेंद्रनगर में जैन माने नहीं? इसमें नरेशभाई कहते हैं कि आपकी स्थिति खराब नहीं होने देंगे। हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना ही दोनों ओर से कोई आधिकारिक बयान इस वायरल ऑडियो पर आए हैं।
वायरल ऑडियो टेप की बातचीत के अंश
पहली आवाज: नरेश भाई..
नरेश: हां जी साहब, जय जिनेंद्र
पहली आवाज: नमस्कार, जय जिनेंद्र
पहली आवाज: नरेशभाई हमें लडऩा नहीं चाहिए, फॉर्म वापस लेना चाहिए, क्योंकि पूरे भारत में एक ही जैन मुख्यमंत्री है।
नरेशभाई: बराबर…
पहली आवाज: मुझे नरेंद्र भाई का फोन आए, मुझे कहें कि पांच प्रतिशत जैन नहीं है, फिर भी हमने निर्णय करजैन को मुख्यमंत्री बनाया हो। और अब सुरेंद्र नगर में जैन माने नहीं?
नरेशभाई: माने न, क्यों नहीं माने..
पहली आवाज: स्थिति खराब हो रही है और मेरी तो ज्यादा खराब हो रही है।
नरेशभाई: आपकी परिस्थिति खराब नहीं होने देंगे, हम आपके साथ हैं…

Home / Political / गुजरात के सीएम का कथित ऑडियो वायरल होने से हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो