scriptगुजरात चुनाव: 8 एक्जिट पोल में BJP को बहुमत, 70 पर सिमटी कांग्रेस | Gujarat elections exit polls LIVE results Update | Patrika News
राजनीति

गुजरात चुनाव: 8 एक्जिट पोल में BJP को बहुमत, 70 पर सिमटी कांग्रेस

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर किसे मिलेंगी कितनी सीटें? किसकी बनेगी सरकार? Patrika.com पर देखिए सबसे सटीक एक्जिट पोल

नई दिल्लीDec 14, 2017 / 08:52 pm

Chandra Prakash

POLL
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। दोनों चरणों में कुल 182 सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बहुमत से सरकार बनाने की दावा कर रही हैं, लेकिन असल नतीजें 18 दिसंबर को आने वाले हैं। फिलहाल पत्रिका.कॉम पर देखिए गुजरात विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के सबसे तेज नतीजे
एजेंसीकुल सीटेंबीजेपीकांग्रेसअन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माई18299-11368-821-4
रिपब्लिक-सी वोटर1821156502
टाइम्स नाऊ-VMR1821097003
इंडिया न्यूज-CNX182110-12065-752-4
न्यूज 24-चाणक्या1821354700
जी न्यूज-एक्सिस18299-11368-8201
न्यूज एक्स18211065-752-4
न्यूज नेशन182124-12852-561-3
इंडिया टीवी-VMR182104-11465-752-4
गुजरात विधानसभा चुनाव:पहला चरण
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 68 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। प्रदेश के कुल 182 विधानसभा सीटों में से इस चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इन सीटों पर सबकी नजर

पहले चरण में अहम प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (राजकोट-पश्चिम), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी (भावनगर पश्चिम), कैबिनेट मंत्रियों-जयेश रादडिय़ा व बाबू बोखीरिया, कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल (अबडासा), अर्जुन मोढ़वाडिया (पोरबंदर) परेश धानाणी (अमरेली) चुनाव मैदान में हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरा चरण
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। प्रदेश के कुल 182 विधानसभा सीटों में से इस चरण में 93सीटों पर 851 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिन 14 जिलों में चुनाव हुआ वो हैं. अहमदाबाद, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदैपुर।
जिन सीटों पर होगी नजर

दूसरे चरण की इन वीआईपी सीटों पर सबकी नजर है। जिसमें उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल की मेहसाणा सीट, मंत्री भूपेंद्र चूडासमा की धोलका, मंत्री शंकर चौधरी की सीट वाव, राधनपुर से कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोक रहे अलपेश ठाकोर और वडगाम से निर्दलिय मैदान में उतरे जिग्नेश मेवाणी
किस पार्टी के कितने कैंडिडेट
बीजेपी के 93 कैंडिडेट, कांग्रेस के 91 कैंडिडेट, बीएसपी के 75 कैंडिडेट, एआईएचसीपी के 46 कैंडिडेट, एनसीपी के 28 कैंडिडेट, शिवसेना के 17 कैंडिडेट और सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
एक नजर…

कुल सीटें182
कुल उम्मीदवार977
कुल मतदाता2,12,31,652
कुल मतदान बूथ24,689
 

Home / Political / गुजरात चुनाव: 8 एक्जिट पोल में BJP को बहुमत, 70 पर सिमटी कांग्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो