scriptराहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले, संसदीय नियमों के तहत सही भी-नहीं भी | Hugging and Winking Rahul Gandhi in parliament wrong or right | Patrika News
राजनीति

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले, संसदीय नियमों के तहत सही भी-नहीं भी

सदन की ऐसी कौन सी मर्यादाएं और नियम होते हैं, जिससे पता चल सके कि राहुल का पीएम मोदी को गले लगाना कितना सही है और कितना गलत..

Jul 21, 2018 / 02:53 pm

Kiran Rautela

no trust vote

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले, संसदीय नियमों के तहत सही भी-नहीं भी

नई दिल्ली। मानसून सत्र तीसरे दिन सदन में काफी गर्मागर्मी का माहौल रहा। शुक्रवार का पूरा दिन अविश्वास प्रस्ताव के नाम रहा। अविश्वास प्रस्ताव पर बयान बाजी भी पूरे दिन चलती रही। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर खूब तंज कसे। अपना भाषण समाप्त करने के बाद राहुल पीएम मोदी के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इतना ही नहीं अपनी सीट पर वापस आने के बाद राहुल ने अपने एक सांसद की तरफ देखकर आंख भी मारी। राहुल की इस हरकत के बाद से लोगों की जबरदस्त प्रक्रियाएं आने लगी। यहां तक की भाजपा नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई और पीएम मोदी को गले लगाने की हरकत को सदन की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं।
ऐसे में सभी का जानना जरूरी है कि सदन की ऐसी कौन सी मर्यादाएं और नियम होते हैं, जिससे पता चल सके के राहुल का मोदी को गले लगाना कितना सही है और कितना गलत..
-पहले नियम के अनुसार सांसद, सदन में कोई भी किताब, अखबार या कार्यवाही से इतर कोई भी पत्र नहीं पढ़ सकते हैं।

-जब कोई सदस्य भाषण दे रहा हो तो कोई भी उसे परेशान नहीं कर सकता और ना हो कोई गलत एक्सप्रेशन कर सकते हैं।
-अगर स्पीकर या कोई भी सांसद, सदन में अपनी बात रख रहा हो तो अन्य सांसद सामने से नहीं गुजर सकता है।

-जब स्पीकर सदन को संबोधित कर रहा हो कोई भी सांसद उस वक्त सदन से बाहर नहीं जा सकते।
-सांसद अध्यक्ष के सामने बैठ नहीं सकते हैं और न ही अध्यक्ष को पीठ दिखाकर खड़े हो सकते हैं।

-सदन में कोई भी सांसद नारेबाजी भी नहीं कर सकता है।

-वहीं सदन में अध्यक्ष का फैसला सर्वोपरी होता है।
-अब बात अगर राहुल का पीएम को गले लगाने की करे तो सदन में ऐसा कोई नियम नहीं है जो इसे गलत बताए। -लेकिन राहुल गांधी की इस हरकत को स्पीकर सुमित्रा महाजन गलत बर्ताव बताया। स्पीकर ने कहा कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

Home / Political / राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लगाया गले, संसदीय नियमों के तहत सही भी-नहीं भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो