राजनीति

50% वोट हासिल कर जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू को सत्‍ता से किया बेदखल

विधानसभा में वाईएसआरसीपी प्रचंड बहुमत की ओर
लोकसभा की सभी सीटों पर जगन मोहन के प्रत्‍याशी जीते
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लगा सियासी झटका

नई दिल्लीMay 23, 2019 / 10:43 pm

Dhirendra

50% वोट हासिल कर जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू को सत्‍ता से किया बेदखल

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में जहां पीएम नरेंद्र मोदी की लहर में विरोधी पार्टियों के नेताओं की एक भी सियासी चाल नहीं चली, वहीं आंध्र प्रदेश लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की आंधी में विकास पुरुष की पहचान बना चुके सीएम चंद्रबाबू नायडू का सियासी किला ताश के पत्‍तों की भांति ढह गया। आंध्र के इस चौंकाने वाले परिणामों ने न केवल चंद्रबाबू नायडू की मोदी के खिलाफ मुहिम पर पानी फेर दिया बल्कि 50 फीसदी मतदाताओं के समर्थन के बल पर जगन मोहन रेड्डी ने उन्‍हें अपने ही घर में सत्‍ता से बेदखल कर दिया।
मोदी की जीत के बाद मुस्लिम वोटर्स ने तोड़ी चुप्‍पी, खुला खामोशी का राज

175 में से 150 सीटों पर बढ़त

दरअसल, आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी को 50 फीसदी वोट मिले हैं। विशाल जनसमर्थन का ही परिणाम है कि जगन मोहन रेड्डी की पार्टी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। विधानसभा की कुल 175 सीटों में से 48 सीटों पर वाईएसआरसीपी के उम्‍मीदवार जीत हासिल कर चुके हैं। 102 सीटों पर पार्टी के प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं। 24 सीटों पर टीडीपी के प्रत्‍याशी बढ़त हासिल है।
अगर नहीं जीते ये दल तो संसद से हो जाएंगे बाहर और खतरे में पड़ जाएंगी मान्‍यता

किसके हिस्‍से में कितना मिला वोट

– वाईएसआरसीपी 50%
– टीडीपी 39.17%
– नोटा 1.29%
– कांग्रेस 1.18%
– अन्‍य 8.46%
केरल: BJP नेता श्रीधरन पिल्‍लई ने वित्त मंत्री थॉमस आइजैक को दी मुकमदेे की धमकी,…
– वाईएसआरसीपी 149
– टीडीपी 25
– जनसेना पार्टी 01

सुप्रीम कोर्ट का टेक्‍नोक्रैट्स को बड़ा झटका, 100% VVPAT मिलान की याचिका की खारिज
बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में टीडीपी को 103 तो वाईएसआर को 66 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा पांच साल पहले भाजपा को चार सीटों पर तो एक-एक सीट नवोदयम पार्टी और निर्दलीय की झोली में गई थी।
नीतिश कुमार की महागठबंधन में जाने की चर्चा पर लगा विराम, आज शाह के दावत में होंगे शामिल

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2014
– टीडीपी 103
– वाईएसआरसीपी 66
– भाजपा 04
– निर्दलीय 01
– नवोदयम पार्टी 01

Home / Political / 50% वोट हासिल कर जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू को सत्‍ता से किया बेदखल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.