scriptJammu-Kashmir : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, लोगों की लगी लंबी कतारें | Jammu-Kashmir : Voting continues in the fourth phase of DDC elections from 7 am, long queues of people | Patrika News
राजनीति

Jammu-Kashmir : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, लोगों की लगी लंबी कतारें

चौथे चरण में 34 सीटों पर हो रहा है मतदान।
आठ चरणों में संपन्न होगा मतदान।
22 दिसंबर को आएंगे डीडीसी चुनाव के नतीजे।

नई दिल्लीDec 07, 2020 / 09:35 am

Dhirendra

voting

चौथे चरण में 34 सीटों पर हो रहा है मतदान।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। डीसीसी चुनाव के चौथे चरण में कुल 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। केंद्रशासित प्रदेश के मतदाता कश्मीर घाटी की 17 और इतने ही जम्मू रीजन की सीटों के लिए अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिला विकास परिषद चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1335782343617830912?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना संकट के बीच बड़े स्तर पर मंतदान जारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इतने बड़े स्तर पर कोरोना संकट के बीच केंद्रशासित प्रदेश में पहला चुनाव हो रहा है। कुल आठ चरणों में 280 सीटों पर मतदान होना है। आज चौथे चरण में लिए जम्मू—कश्मीर के मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। डीडीसी चुनाव में पहले चरण में 51, दूसरे चरण में 49 और तीसरे चरण में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ था।

Home / Political / Jammu-Kashmir : डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, लोगों की लगी लंबी कतारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो