scriptकमलनाथ ने छोडा पंजाब प्रभारी का पद | Kamal Nath quits as Cong Punjab-incharge | Patrika News
राजनीति

कमलनाथ ने छोडा पंजाब प्रभारी का पद

कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष को लिखित पत्र में कहा कि कुछ तत्व राजनीतिक लाभ
के लिए 1984 के सिख दंगों को ले कर उनका नाम घसीट रहें हैं,

Jun 15, 2016 / 11:59 pm

जमील खान

Kamalnath

Kamalnath

नई दिल्ली। तीन दिन पहले पंजाब के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने विवादों को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें इस पद से मुक्त करने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष को लिखित पत्र में कहा कि कुछ तत्व राजनीतिक लाभ के लिए 1984 के सिख दंगों को ले कर उनका नाम घसीट रहें हैं, इससे वह आहत हैं।

उन्होंने आगे कहा, वह नहीं चाहते कि मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटे इसलिए वह यह पद छोडऩा चाहते हैं। कमलनाथ ने कहा कि 2005 तक कभी भी उनका नाम इस मामले में नहीं लिया गया। यहां तक की पार्टी महासचिव रहते हुए उन्होंने एनडीएमसी का चुनाव भी जीता था। लेकिन, एकाएक उनका नाम इसमें घसीटे जाने से वह आहत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव होने हैं, इसलिए लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए सस्ती राजनीति का सहारा लिया जा रहा है।

Home / Political / कमलनाथ ने छोडा पंजाब प्रभारी का पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो