scriptकर्नाटक विधानसभा में बोले डीके शिवकुमार- मंगलवार तक स्पीकर के सामने पेश हों बागी विधायक | Karnataka Floor Test Live Updates of Congress-JDS alliance Government | Patrika News
राजनीति

कर्नाटक विधानसभा में बोले डीके शिवकुमार- मंगलवार तक स्पीकर के सामने पेश हों बागी विधायक

Karnataka Floor Test पर विधानसभा में चर्चा
HD Kumaraswamy सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा
स्पीकर ने बागी विधायकों को जारी किया नोटिस

नई दिल्लीJul 23, 2019 / 08:44 am

Chandra Prakash

Karnataka Floor Test

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के बागी विधायकों के इस्तीफे से उपजे सियासी संकट का अंत जल्द हो सकता है। कुमारस्वामी की नेतृत्व वाली congress-jds government को बहुमत साबित करने के लिए एक और दिन मिल गया है। विधानसभा में विश्वासमत अभी तक नहीं हो पाया है। स्पीकर ने बागी विधायकों को मंगलवार तक पेश होने का समय दिया है। साथ ही स्पीकर ने सदन में पेश नहीं होने पर बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की चेतावनी दी है।

Floor Test Live Updates

– विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर घंटों हुई चर्चा

-बागी विधायकों को लेकर कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार का बयान

-मंगलवार तक विधानसभा स्पीकर के सामने पेश हो बागी विधायक
-विधायक स्पीकर के सामने पेश नहीं होंगे तो अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे

-तीन दिन से व्हिप उल्लंघन कर रहे हैं बागी विधायक

स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को चेतावनी दी
-सदन में पेश ना होने पर अयोग्य घोषित किए जाएंगे विधायक

-कांग्रेस-JDS विधायक नारेबाजी करने में जुटे

-सोमवार को फ्लोर टेस्ट पर असमंजस

बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा कि चाहे एक बजे या 2 बजे, वोटिंग आज ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूखे रह लेंगे, बिना डिनर के ही रूकेंगे पर वोटिंग होगी।

अब सीएम एचडी कुमारस्वामी विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम जी परमेश्वर, जेडीएस नेता सा राय महेश, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कृष्णा बाईरे गौड़ा भी मौजूद हैं।

https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
– स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अपने चेंबर में बीजेपी और जेडीएस के नेताओं से मुलाकात की है।
https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

– विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी दोनों दलों के विधायक सदन में रुके हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1153288808928088064?ref_src=twsrc%5Etfw

– विधानसभा में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने हंगामा किया। सत्ता पक्ष के विधायक वेल में उतर आए। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

https://twitter.com/ANI/status/1153287164484050944?ref_src=twsrc%5Etfw
जेडीएस विधायक एटी रामास्वामी ने एमबी पाटिल के बयान के बाद सदन से वाकआउट किया। उन्होंने कहा कि अगर सदन में गृहमंत्री ही इस तरह का झूठ बोल रहे हैं तो मैं कैसे रुक सकता हूं?
https://twitter.com/ANI/status/1153272595145469952?ref_src=twsrc%5Etfw
गृहमंत्री एमबी पाटिल के जवाब पर कांग्रेस विधायक एस के पाटिल ने पलटवार किया। पाटिल ने कहा कि मुझे लगता है कि गृहमंत्री को फिर से जांच करनी चाहिए। आखिर बागियों विधायकों को जीरो ट्रैफिक कैसे मिल गई। उन्हें जानकारी जुटानी चाहिए कि ये परमिशन किसने दी।
https://twitter.com/ANI/status/1153271173855293441?ref_src=twsrc%5Etfw
– कर्नाटक के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि राज्यपाल ने हमसे बागी विधायकों को सुरक्षा देने को कहा था, इसलिए हमने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई। उन्हें जीरो ट्रैफिक की सुविधा नहीं दी गई है।
https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

– बीजेपी नेता पी मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं। कोर्ट ने 15 विधायकों को सदन में उपस्थित होने या ना होने की छूट दी है, फिर भी सरकार दबाव बना रही है। गठबंधन सरकार अल्पमत में है।

https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

– बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा कि आज कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा। आज शाम को वोटिंग होगी।

https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
– स्पीकर ने कहा कि अगर विधायक कहते हैं कि उनपर कोई दबाव बनाया जा रहा है तो वह किसी तरह की सुरक्षा देने को तैयार हैं।
– स्पीकर ने कहा कि जैसा कि शुक्रवार को निर्णय हुआ था मैं आज (सोमवार) विश्वास मत को मतदान के लिए रखूंगा।

– विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर केआर रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारसमी से विश्वास मत पर बात की। उन्होंने कहा कि विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद आज ही शाम तक बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण करना होगा।

Home / Political / कर्नाटक विधानसभा में बोले डीके शिवकुमार- मंगलवार तक स्पीकर के सामने पेश हों बागी विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो