scriptकर्नाटक ने राज्य के अलग झंडे के लिए बनाई कमेटी  | Karnataka formed committee for separate flag for the state | Patrika News
राजनीति

कर्नाटक ने राज्य के अलग झंडे के लिए बनाई कमेटी 

जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक में भी अलग झंडे की मांग उठी है। खबरों के मुताबिक, सिद्धारमैया सरकार ने 9 लोगों की एक कमेटी तैयार की है जो झंडे का डिजाइन तैयार करेगी। 

Jul 18, 2017 / 02:26 pm

shachindra श्रीवास्तव

Siddaramaiah

Siddaramaiah

बेंगलूरु। जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक में भी अलग झंडे की मांग उठी है। खबरों के मुताबिक, सिद्धारमैया सरकार ने 9 लोगों की एक कमेटी तैयार की है जो झंडे का डिजाइन तैयार करेगी। इसके अलावा इस कमेटी को नए झंडे के लिए कानूनी दांव-पेंच से जुड़ी रिपोर्ट भी बनानी होगी। संविधान के अनुसार अभी तक सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए ही अलग झंडा रखने की अनुमति है। राज्य में इससे पहले कर्नाटक डे मनाए जाने के दौरान भी अलग प्रकार का झंडा देखा जाता रहा है। वह झंडा पीले और लाल रंग का हुआ करता था। उसी झंडे को कानूनी रूप देने के लिए सिद्धारमैया सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी हैं।


भाजपा सरकार के समय भी उठी थी मांग
झंडे की मांग का यह कदम राज्य में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले देखने को मिला है। 2012 में जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब भी अलग झंडे की मांग उठी थी। लेकिन उस समय राज्य सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट से कहा था कि सरकार लाल और पीले रंग के कन्नड झंडे को आधिकारिक झंडा घोषित नहीं करेगी क्योंकि अलग झंडा होना देश की एकता और अखंडता के खिलाफ होगा।

Home / Political / कर्नाटक ने राज्य के अलग झंडे के लिए बनाई कमेटी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो