राजनीति

पुश्‍तैनी जमीन पर हॉस्पिटल बनवाना चाहते थे करुणानिधि, निधन से पहले जताई थी अंतिम इच्छा

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके सुप्रीमो एम. करुणानिधि का मंगलवार (सात अगस्त) को निधन हो गया।

Aug 08, 2018 / 10:02 am

Mohit sharma

पुश्‍तैनी जमीन पर हॉस्पिटल बनवाना चाहते थे करुणानिधि, निधन से पहले जताई थी अंतिम इच्छा

नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके सुप्रीमो एम. करुणानिधि का मंगलवार (सात अगस्त) को निधन हो गया। करुणानिधि के निधन की खबर से उनके समर्थकों को गहरा आघात लगा और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। डीएमके चीफ की अंतिम इच्छा थी कि उनके बाद उनकी पुस्तैनी जमीन का इस्तेमाल जनसेवा के लिए किया जाए। यही कारण है उन्होंने अपनी पुस्तैनी जमीन ट्रस्ट के नाम लिख दी थी। वह इस जमीन पर गरीबों के लिए एक हॉस्पिटल बनाना चाहते थे।

एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्गज, रात से ही उमड़ रहा समर्थकों का सैलाब

https://twitter.com/hashtag/Karunanidhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी सबकी नजर, करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाया जाएगा या नहीं

करुणानिधि की इच्छा थी कि उनकी और उनकी पत्नी के निधन के बाद उनके पैतृक गांव वाली जमीन पर एक हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाए, जहां मुफत इलाज की सुविधा हो। यही नहीं करुणानिधि अपने चेन्नई स्थित आवास को भी हॉस्पिटल में बदलना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने चेन्नई वाले आवास को 2010 में हॉस्पिटल निर्माण के लिए दान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने 1968 में अपने बेटे अलागिरी, स्टॉलिन और तमिलारसु के नाम पर खरीदे घर को भी 2009 में ट्रस्ट के नाम कर दिया। यही सब वजह हैं कि जनता उनको भगवान की तरह पूजने लगी।

करुणानिधि की फिल्मों के नायक हुआ करते थे एमजीआर, इन अभिनेताओं का संवारा करियर

https://twitter.com/hashtag/Karunanidhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

डीएमके चीफ करुणानिधि के निधन पर देश में आज राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज

करुणानिधि ने केवल 13 बार विधायक चुनकर आए, बल्कि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रहे। उनके राजनीतिक करियर ने बुलंदियों को छुआ और जनता ने भी उनको अपना सिरमोर बनाया। उनसे जुड़ी एक अनोखी बात यह भी है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कार्यकाल में भी जनता ने उनको अपना प्रतिनिधि चुना।

 

Home / Political / पुश्‍तैनी जमीन पर हॉस्पिटल बनवाना चाहते थे करुणानिधि, निधन से पहले जताई थी अंतिम इच्छा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.